Page Loader
पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: शाहीन शाह अफरीदी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए टूर्नामेंट में प्रदर्शन
शाहीन शाह अफरीदी की शानदार गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@cricketpakcompk)

पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका: शाहीन शाह अफरीदी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए टूर्नामेंट में प्रदर्शन

Oct 27, 2023
10:33 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 45 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने प्रोटियाज टीम के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (24), डेविड मलान (29) और जेराल्ड कोएत्जी (10) को पवेलियन की राह दिखाई।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में शाहीन का प्रदर्शन

नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 7 ओवर में 37 रन देकर 1 विकेट लिया था। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में उन्होंने 9 ओवर में 66 रन खर्च कर 1 विकेट चटकाया था। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 6 ओवर में 36 रन देकर 2 सफलताएं प्राप्त की थीं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट झटके थे। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर 1 विकेट लिया था।

प्रदर्शन

कैसा रहा है शाहीन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर? 

शाहीन ने 21 सितंबर, 2018 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 50 वनडे की 49 पारियों में 23.28 की औसत और 5.49 की इकॉनमी से 99 विकेट झटके हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/35 विकेट का है। उन्होंने 27 टेस्ट की 46 पारियों में 25.58 की औसत और 3.08 की इकॉनमी से 105 विकेट लिए हैं। इसी तरह 52 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22.73 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए हैं।