Page Loader
शाहीन अफरीदी ने किया अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे महंगा ओवर, 3 विकेट भी चटकाए
शाहीन शाह अफरीदी ने लुटाए 24 रन (तस्वीर: एक्स/@iShaheenAfridi)

शाहीन अफरीदी ने किया अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे महंगा ओवर, 3 विकेट भी चटकाए

Jan 12, 2024
01:46 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की ओर से तीसरा ओवर करने आए शाहीन की गेंदों पर फिन एलन ने 24 रन जड़ दिए। यह शाहीन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सबसे महंगा ओवर है। उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर गेंदबाजी की और 46 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त कीं।

प्रदर्शन

एलन ने बनाए 34 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही। दूसरी ही गेंद पर शाहीन ने विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का विकेट चटका दिया। कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद एलन ने कप्तान केन विलियमसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर एलन आमेर जमाल को कैच थमा बैठे। उन्होंनें 226.67 की स्ट्राइक रेट से 15 गेंदों पर 34 रन बनाए।

प्रदर्शन

शाहीन के टी-20 करियर पर एक नजर 

शाहीन ने पाकिस्तान के लिए अब तक 53 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.40 की औसत और 7.74 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। उन्होंने 3 अप्रैल, 2018 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ कराची में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। हाल ही में उन्हें इस प्रारूप में पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई थी। बतौर कप्तान यह उनका पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय है।