रणजी ट्रॉफी: झारखंड ने सर्विसेज को हराया, दूसरी पारी में शाहबाज नदीम ने चटकाए पांच विकेट
रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेलते हुए शाहबाज नदीम ने सर्विसेज के खिलाफ दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। 128वां फर्स्ट-क्लास मैच खेलते हुए नदीम ने 25वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। नदीम अपने फर्स्ट-क्लास करियर में 490 से अधिक विकेट ले चुके हैं। दो शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत उन्होंने 2,500 से अधिक रन भी बना दिए हैं।
झारखंड ने हासिल की अच्छी जीत
सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 367 रन बनाए थे जिसके जवाब में झारखंड ने पहली पारी 551/8 के स्कोर पर घोषित की थी। झारखंड के लिए सौरभ तिवारी (165) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में शाहबाज ने पांच और अनुकूल रॉय ने चार विकेट लेते हुए सर्विसेज को 214 पर ही समेट दिया और झारखंड ने 31 रनों का लक्ष्य एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।