शाहबाज नदीम ने लिया अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे झारखंड के स्पिन गेंदबाज शाहबाज नदीम ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। नदीम का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ खास नहीं रहा है और उन्हें भारतीय टीम से केवल 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
नदीम ने संन्यास को लेकर क्या कहा?
नदीम ने संन्यास का ऐलान करते हुए ESPN क्रिकइंफो से कहा, "मैं काफी समय से संन्यास पर विचार कर रहा था और अब मैंने तीनों फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।" उन्होंने कहा, "मुझे हमेशा लगता है कि मोटिवेशन आपको हमेशा अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है। हालांकि, अब मुझे जब पता है कि भारतीय टीम में मुझे मौका नहीं मिल सकता तो बेहतर है कि मैं युवा क्रिकेटरों को मौका दूं।"
दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं नदीम
नदीम ने कहा, "मैं अब दुनियाभार की टी-20 क्रिकेट लीग में खेलने का मन बना रहा हूं। मेरा यह फैसला युवाओं को समर्थन देगा।" उन्होंने कहा, "मैं 20 साल से झारखंड से खेल रहा हूं। हम भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाए, लेकिन हमने एक मजबूत टीम की आधारशिला रखी है। आज घरेलू क्रिकेट में कोई भी झारखंड की टीम को हल्के में नहीं लेता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में झारखंड जरूर ट्रॉफी जीतेगा।"
कैसा रहा है नदीम का अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था और 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था। उन्होंने 2 टेस्ट में 8 विकेट झटके हैं। प्रथम श्रेणी में उन्होंने 140 मैचों में 28.86 की औसत से 542 विकेट झटके हैं। उन्होंने 28 बार 5 विकेट और 7 बार मैच में 10 विकेट हॉल झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/45 विकेट का रहा है। वह 2,784 रन भी बना चुके हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में भी शानदार रहा है नदीम का प्रदर्शन
नदीम ने 134 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 28.88 की औसत से 175 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने चार बार 4 विकेट हॉल और 4 बार ही 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/10 विकेट का रहा है। उन्होंने 88 पारियों में 1,011 रन भी बनाए हैं। इसी तरह उन्होंने 150 टी-20 मैचों में 28.43 की औसत से 125 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/12 विकेट का रहा है।
नदीम के नाम दर्ज हैं ये उपलब्धियां
नदीम रणजी ट्रॉफी 2015-16 और 2016-17 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। वह 2018 की विजय हजारे ट्रॉफी में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उस दौरान उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 10 रन देकर 8 विकेट लेते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया था। यह लिस्ट-A क्रिकेट में किसी एक पारी में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। उन्होंने 2013 से 2020 तक उन्होंने भारत-A के लिए खेलते हुए सर्वाधिक 83 विकेट लिए थे।
कैसा रहा है नदीम का IPL करियर?
नदीम का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर भी अच्छा रहा है। वह इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह इस लीग में 72 मैचों में 37.17 की औसत और 7.56 की इकॉनमी से 48 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 विकेट का रहा है। हालांकि, IPL के 17वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में उन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया था।