Page Loader
शफाली वर्मा के पिता को पड़ा था दिल का दौरा, डरकर नहीं बताई ये बड़ी बात  
शफाली वर्मा अभी टीम से बाहर चल रही हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCIWomen)

शफाली वर्मा के पिता को पड़ा था दिल का दौरा, डरकर नहीं बताई ये बड़ी बात  

Jan 16, 2025
01:21 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज बुधवार को खत्म हुई। इस सीरीज से शफाली वर्मा को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम से बाहर किए जाने को लेकर शफाली ने पहली बार कुछ बोला है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने पिता को यह खबर नहीं बताई थी, क्योंकि टीम से बाहर किए जाने से ठीक 2 दिन पहले उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।

बयान

शफाली ने क्या कहा?

शफाली ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "इससे उबर पाना आसान नहीं है। मैं यह बात किसी को नहीं बताना चाहती थी, टीम से बाहर किए जाने से 2 दिन पहले मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा। मैंने उनसे यह खबर तब तक छिपाई, जब तक वह ठीक नहीं हो गए। वह अस्पताल में थे। मैंने उन्हें 1 सप्ताह बाद यह बात बताई।" ठीक होने के बाद से शफाली के पिता उनकी वापसी के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

तैयारी

शफाली कर रही हैं जमकर तैयारी 

उन्होंने आगे कहा, "मेरे पिता सब कुछ जानते हैं। कभी-कभी बच्चे के रूप में हम अपनी ताकत भूल जाते हैं, लेकिन वे नहीं भूलते। उन्होंने मुझे बचपन के वर्कआउट और अभ्यास की याद दिलाई जो मेरी ताकत है। कभी-कभी आपको उनपर काम करने की जरूरत होती है, ताकि आपको याद रहे कि आप उनमें कितने अच्छे हैं।" शफाली ने टीम से बाहर होने के बाद से 2 घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है। वहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।

ध्यान

इन चीजों पर शफाली दे रही हैं ध्यान 

शफाली ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा, "मैं लगातार इसपर काम कर रही हूं कि जब गेंदें मेरे हिसाब से ना आए तो मैं क्या करूं? मैं सिंगल कैसे लूं, मैं स्ट्राइक कैसे रोटेट करूं, मैं अपनी पारी कैसे बनाऊं। हर कोई मेरी ताकत जानता है, लेकिन मेरा लगातार लक्ष्य यह सीखना है कि पारी को बेहतर तरीके से कैसे बनाया जाए और मानसिक रूप से अधिक चतुर कैसे बनें।" आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में स्मृति मंधाना कप्तान थी।

कमाल

शफाली की जगह टीम में आई प्रतिका रावल का कमाल 

शफाली की जगह टीम में प्रतिका रावल को मौका मिला था। उन्होंने आखिरी वनडे में 154 रन बना दिए। उनके बल्ले से 20 चौके और 1 छक्का निकला था। उनकी स्ट्राइक रेट 119.38 की रही। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। रावल ने आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अपनी शुरुआती 2 पारियों में 89 और 67 रन के स्कोर किए थे। ऐसे में शफाली को वापसी करना अब मुश्किल होगा।