
ICC महिला टी-20 रैंकिंग: शफाली फिर से बनीं दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज
क्या है खबर?
युवा भारतीय महिला बल्लेबाज शफाली वर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा हुआ है। शफाली एक बार फिर से टी-20 में दुनिया की नंबर एक महिला बल्लेबाज बन गई हैं।
श्रीलंका की दिग्गज बल्लेबाज चमारी अटापट्टू ने भी बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में जगह बना ली है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी रैंकिंग और किन्हें हुआ कितना फायदा।
शफाली वर्मा
इस कारण दोबारा पहले स्थान पर पहुंची हैं शफाली
ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने अक्टूबर में भारत के खिलाफ आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इसी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने 754 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि, लंबे समय से कोई मैच नहीं खेले होने के बाद उनकी रेटिंग घटकर 724 हो गई है।
शफाली की रेटिंग प्वाइंट अब भी 726 ही है, लेकिन ताजा रैंकिंग में उन्होंने वापस पहला स्थान हासिल कर लिया है।
चमारी अटापट्ट
अटापट्टू ने लगाई छह स्थानों की छलांग
श्रीलंका की अटापट्टू को छह स्थान का फायदा हुआ है और वह आठवें नंबर पर पहुंच गई हैं। वह टॉप-10 में मौजूद श्रीलंका की इकलौती बल्लेबाज हैं।
अटापट्टू हाल ही में हुई विमेंस कॉमनवेल्थ गेम्स क्वालीफायर्स में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही थीं। उन्होंने चार मैचों में 55.25 की औसत के साथ 221 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए थे। श्रीलंका ने कॉमनवेल्थ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दीप्ति को भी हुआ एक स्थान का फायदा
32 वर्षीय कीवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन 370 रेटिंग के साथ ऑलराउंडर्स की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा एक स्थान के फायदे के साथ तीसरे स्थान पर आ गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को चार स्थान का नुकसान हुआ है और सातवें स्थान से खिसकते हुए टॉप-10 से बाहर हो गई हैं। अटापट्टू ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भी सातवें स्थान पर हैं।
गेंदबाज
टॉप-10 गेंदबाजों की यह है स्थिति
गेंदबाजों में इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनके 761 रेटिंग प्वाइंट हैं।
वहीं शीर्ष 10 गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में दो भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं। पिछली रैंकिंग में राजेश्वरी टॉप-10 से बाहर थीं। पूनम यादव फिलहाल दो स्थान के सुधार के साथ 11वें स्थान पर आ गई हैं। टॉप-10 में सबसे अधिक तीन गेंदबाज इंग्लैंड से हैं।