ICC महिला टी-20 रैंकिंग: शफाली को हटाकर बेथ मूनी बनी विश्व की नंबर एक बल्लेबाज
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी गई ताजा महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की ओपनर बेथ मूनी को फायदा मिला है। मूनी ने टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने भारत की शफाली वर्मा को हटाते हुए पहला स्थान हासिल किया है। ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों की लिस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया की खिलाड़ियों को फायदा पहुंचा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी रैंकिंग और किन्हें हुआ कितना फायदा।
पहले स्थान पर पहुंची मूनी
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को फायदा हुआ है और वह 754 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। शफाली वर्मा (726) दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। बल्लेबाजों में अगले तीन पायदानों पर क्रमशः स्मृति मंधाना (709), मैग लेनिंग (698) और सोफी डिवाइन (692) हैं। शीर्ष 10 बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं। इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड की दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं।
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छा था मूनी का प्रदर्शन
भारत के खिलाफ पहला टी-20 रद्द हो जाने के बाद मूनी ने दूसरे मुकाबले में 34 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद आखिरी मैच में उन्होंने 61 रनों की पारी खेली थी। शफाली वर्मा टी-20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकी थीं।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप-10 में पहुंची गार्डनर
32 वर्षीय डिवाइन 370 रेटिंग के साथ ऑलराउंडर्स की सूची में पहले स्थान पर बनी हुई हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह छठे स्थान से खिसकते हुए सातवें पायदान पर आ गई हैं। एश्ले गार्डनर ने बेहतरीन छलांग लगाते हुए टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।
शीर्ष 10 गेंदबाजों में भारत को हुआ नुकसान
गेंदबाजों में इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उनके 771 रेटिंग अंक हैं। वहीं शीर्ष 10 गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा भारत की इकलौती गेंदबाज हैं। दीप्ति को एक स्थान के फायदे के साथ पाचवें स्थान पर पहुंची हैं। पूनम यादव पांच स्थान के नुकसान के साथ 13वें स्थान पर लुढ़क गई हैं। सोफी मोलिनेक्स 12 स्थान के छलांग के साथ नौवें स्थान पर आ गई हैं।