एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शादाब खान ने की विराट कोहली की तारीफ
एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम से भिड़ने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। श्रीलंका के लिए रवाना होने से पहले भारती टीम ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में काफी अभ्यास किया था। 2 सितंबर को पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम का सामना बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम से होगा। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है।
किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकते हैं विराट
शादाब ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "विराट की खूबसूरती यही है कि उन्होंने किसी भी परिस्थिति में और किसी भी टीम के खिलाफ मैच जीता। जिस तरह से उन्होंने टी-20 विश्व कप 2022 में खेला और हमसे मैच छीन लिया, वह अविश्वसनीय था। मुझे नहीं लगता कि दुनिया में कोई और खिलाड़ी उनके जैसा हो सकता है।" टी-20 विश्व कप में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी।
कोहली बोले- मेरी मानसिकता हमेशा अच्छा करने की
स्टार स्पोर्ट्स से ही बातचीत में कोहली ने कहा, "मेरी मानसिकता हमेशा अच्छा करने और अपनी टीम के लिए मैच जीतने और अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करने की है।" उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा यह देखने की कोशिश की है कि मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं, हर मैच में, हर दिन, अभ्यास सत्र में, हर सीजन में, हर साल। तो उसकी वजह से मुझे इतने लंबे समय के लिए खेलने और प्रदर्शन करने में मदद मिली है।"