वनडे विश्व कप 2023: पाकिस्तान के लिए परेशानी बनती जा रही उपकप्तान शादाब की खराब फॉर्म
पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम अपना अगला मुकाबला शुक्रवार (27 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी पूरे विश्व कप में टीम के उपकप्तान शादाब खान की फॉर्म पाकिस्तान के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। इससे टीम के प्रदर्शन पर भी काफी असर पड़ा है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
साल 2023 में कैसा रहा है शादाब का प्रदर्शन?
साल 2023 में शादाब ने 15 मैच खेले हैं और 45.86 की बेहद खराब औसत से 15 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी 5.74 की रही है। उन्होंने इस साल सिर्फ 1 मैच में 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/27 विकेट का रहा है। शादाब के वनडे क्रिकेट करियर का यह सबसे खराब सालों में से एक है। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में 5 मुकाबले खेले थे और 79.33 की औसत से 3 विकेट लिए थे।
बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पा रहे शादाब
शादाब ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जब वह गेंदबाजी में अच्छा नहीं कर पाते तो बल्लेबाजी में उसकी भरपाई कर देते हैं। हालांकि, इस साल वह बल्लेबाजी में भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। 11 पारियों में उन्होंने सिर्फ 21.20 की औसत से 212 रन बनाए हैं। इस साल वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। बाबर आजम की कप्तानी में शादाब सबसे अहम खिलाड़ी माने जाते हैं, लेकिन बावजूद इसके वह फ्लॉप हो रहे हैं।
इस विश्व कप कैसा रहा है शादाब का प्रदर्शन?
शादाब ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 32 रन बनाए और 45 रन देकर 1 विकेट लिया। श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्होंने सिर्फ 8 ओवर में 55 रन खर्च कर दिए और सिर्फ 1 विकेट उनके नाम आया। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए और गेंदबाजी में 4 ओवर में 31 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ भी शदाब कोई विकेट नहीं ले पाए थे।
कैसा रहा है शादाब का वनडे करियर?
शादाब ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2017 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 68 वनडे मैच खेले हैं और इसकी 42 पारियों में 26.06 की औसत से 808 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 68 मैच में 34.15 की औसत से 85 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 5 बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/27 विकेट है।