Page Loader
बाबर आजम का वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा रहा है बाबर का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/@TheRealPCB)

बाबर आजम का वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए उनके आंकड़े

Oct 26, 2023
11:55 am

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 में अब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने 5 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। बाबर आजम के नेतृत्व में टीम को अपने पिछले 3 मुकाबलों में शिकस्त मिली है। अब पाकिस्तान का सामना 26 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होना है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। आइए बाबर के प्रोटियाज टीम के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

इस विश्व कप में नाम के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं बाबर 

इस विश्व कप में बाबर अपने नाम के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 31.40 की साधारण सी औसत और 79.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 157 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक निकले हैं। उनके इस विश्व कप में पिछले 5 स्कोर क्रमशः 74, 18, 50, 10 और 5 रन रहा है।

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 65 का रहा है बाबर का औसत 

बाबर को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 10 वनडे मैचों में 65.37 की औसत और 89.55 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। प्रोटियाज टीम के खिलाफ 50 ओवर प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 103 रन रहा है। बाबर ने इस टीम के खिलाफ पिछली 4 पारियों में से 3 में 50 से अधिक के स्कोर किए हैं।

वनडे करियर

शानदार रहा है बाबर का वनडे करियर 

बाबर ने अपने अब तक के वनडे करियर में 113 मैचों में 56.79 की औसत और 88.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,566 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 19 शतक और 30 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। 50 ओवर प्रारूप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सईद अनवर (20) ने लगाए हुए हैं।

आंकड़े

बतौर कप्तान वनडे में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?

बाबर ने अब तक 39 वनडे मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 24 मैच में जीत और 13 मैच में हार मिली है। इनके अलावा 1 मैच टाई भी रहा है। कप्तान के तौर पर उन्होंने 39 मैचों की 38 पारियों में 61.30 की औसत से 2,207 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 158 रन के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 97 पारियों में ये आंकड़ा छूआ था। वह वनडे क्रिकेट में 2 बार लगातार 3 शतक लगा चुके हैं। वह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं।

पोल

क्या बाबर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले मैच में 50 से अधिक रन बना पाएंगे?