
लंका प्रीमियर लीग: शाकिब समेत सात बांग्लादेशी खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे लीग के शुरुआती मैच
क्या है खबर?
हाल ही में लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए बांग्लादेश के सात खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी शामिल थे। हालांकि, ये सभी खिलाड़ी 30 जुलाई से शुरू होने वाले LPL के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
दरअसल, बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 02 अगस्त से टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में नेशनल ड्यूटी के चलते बांग्लादेशी खिलाड़ी LPL की शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे।
कार्यक्रम
व्यस्त है बांग्लादेश का कार्यक्रम
LPL का दूसरा सीजन इस साल 30 जुलाई से 22 अगस्त तक श्रीलंका में आयोजित होने वाला है, जबकि बांग्लादेश की टीम ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 2 से 8 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी।
उसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें भी भी बांग्लादेश दौरे पर आएंगी। ये सभी टी-20 सीरीज अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारियों के लिए आयोजित की जा रही है।
बयान
सीरीज के बीच में बचे समय में खिलाड़ी LPL में ले सकेंगे हिस्सा- अकरम
BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीरीज के बीच में बचे समय में खिलाड़ी LPL में हिस्सा ले सकते हैं।
उन्होंने cricbuzz से कहा, "बांग्लादेशी खिलाड़ी LPL के शुरुआत से उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि हमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इसके बाद भी हमें और सीरीज में हिस्सा लेना है, लेकिन इस बीच में हमारे पास कुछ समय है और वे खिलाड़ी उस दौरान LPL में खेल सकते हैं।"
बयान
बांग्लादेशी खिलाड़ियों का अपने देश के लिए खेलना होगा प्राथमिकता- अकरम
अकरम ने कहा कि खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के बीच में LPL में हिस्सा लेने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा, "खिलाड़ी सभी प्रारूप में भाग लेने के लिए तैयार हैं और उन्हें बताया गया है कि देश के लिए खेलना उनकी प्राथमिकता है। अगर उन्हें टीम में चुना जाता है और अगर वे LPL में खेलने के लिए समय निकाल सकते हैं तो वे खेलेंगे, लेकिन किसी भी हाल में नेशनल ड्यूटी को छोड़कर लीग में हिस्सा नहीं लेंगे।"
अनुमति
पिछले सीजन बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नहीं मिली थी अनुमति
पिछले साल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इस सीजन से पहले, शाकिब के अलावा देश के छह और प्रमुख क्रिकेटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
वहीं बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल, मेहंदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार और महमुदुल्लाह ने लीग में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है।