लंका प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए युसूफ पठान ने करवाया रजिस्ट्रेशन
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युसूफ पठान ने 30 जुलाई से शुरू होने वाले लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दूसरे सीजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उनके अलावा बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन समेत कई बड़े नामों ने LPL के लिए अपना रजिस्ट्रशन करवाया है। लीग के आयोजकों के अनुसार क्रिकेट खेलने वाले 11 देशों के खिलाड़ियों ने LPL के दूसरे सीजन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।
पिछले सीजन में खेल चुके हैं युसूफ के भाई इरफान
युसूफ पठान ने इस साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि युसूफ LPL के दूसरे सीजन में किस टीम का हिस्सा बन पाते हैं। बता दें उनसे पहले इरफान पठान पिछले सीजन में कैंडी टस्कर्स की टीम से खेले थे। वहीं LPL के पहले संस्करण में मनप्रीत सिंह गोनी, मुनाफ पटेल और सुदीप त्यागी भी लीग में खेलने वाले अन्य भारतीय थे।
LPL से श्रीलंका क्रिकेट का होगा फायदा- SLC उपाध्यक्ष
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के उपाध्यक्ष श्री रविन विक्रमरत्ने ने कहा, "पिछले साल की लीग की सफलता के बाद कई खिलाड़ी LPL में खेलने के लिए दिलचस्पी रख रहे हैं, जो लीग और श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक बहुत अच्छा संकेत है।"
पिछले सीजन बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नहीं मिली थी अनुमति
पिछले साल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटरों को टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। लेकिन इस सीजन से पहले, शाकिब के अलावा देश के छह और प्रमुख क्रिकेटरों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल, मेहंदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार और महमुदुल्लाह ने लीग में खेलने में दिलचस्पी दिखाई है।
ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, बेन डंक, कैलम फर्ग्यूसन, जेम्स फॉल्कनर और बेन कटिंग। वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन, शेल्डन कॉटरेल, रयाद एमरिट, रवि रामपॉल, ड्वेन स्मिथ, दिनेश रामदीन, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल, शेरफेन रदरफोर्ड और रवि रामपॉल। पाकिस्तान: हारिस सोहेल, वकास मकसूद, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफान, शोएब मकसूद, शान मसूद, अनवर अली और अम्माद बट। दक्षिण अफ्रीका: रिले रोसौव, डेविड विसे, जे जे स्मट्स, मोर्ने मोर्कल, रस्सी वान डेर डूसन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी और हार्डस विलजोएन।
अफगानिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया रजिस्ट्रेशन
अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद शहजाद, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, उस्मान शिनवारी, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, नवीन उल हक और कैस अहमद।