
राना नावेद का बड़ा आरोप, न्यूजीलैंड के खिलाफ जानबूझकर खराब खेले थे सीनियर पाकिस्तानी खिलाड़ी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल गहरे संकट में दिखाई दे रही है और लगातार पुराने खिलाड़ी गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
जुल्करनैन हैदर के उमर अकमल और अन्य पर खुद को लगातार धमकाने के आरोप के बाद अब पूर्व तेज गेंदबाज राना नावेद उल हसन ने एक और बड़ा आरोप लगाया है।
हसन ने कहा है कि 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब खेला था।
खुलासा
यूनिस के विरोध में जानबूझकर खराब खेले थे कई खिलाड़ी- हसन
राना ने एक लोकल न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि 2009 में UAE में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में कप्तान यूनिस खान का विरोध करने के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब खेला था।
74 वनडे में 110 विकेट लेने वाले हसन ने कहा, "2009 में UAE में हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे गंवाने पड़े थे क्योंकि टीम में शामिल कुछ खिलाड़ियों ने जानबूझकर खराब खेला था।"
सफाई
इससे बचने के लिए मैं दौरे से हटा था- हसन
नौ टेस्ट में 18 विकेट लेने वाले हसन ने आगे कहा कि वह सीनियर खिलाड़ियों द्वारा यूनिस के खिलाफ इस योजना का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे और इसी कारण वह दौरे से हट गए थे।
दक्षिण अफ्रीका में हुई 2009 चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद कुछ खिलाड़ियों ने यूनिस का विरोध करने की बात की थी।
उन्होंने आगे कहा, "मैंने इस टूर से हटने का निर्णय लिया। हालांकि, मैंने यूनिस को इस बारे में आगाह कर दिया था।"
कप्तान यूनिस
यूनिस की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते थे सीनियर- हसन
हसन ने यह साफ किया कि लोग यूनिस का व्यक्तिगत तौर पर विरोध नहीं कर रहे थे बल्कि कप्तान यूनिस का विरोध किया जा रहा था।
उन्होंने कहा, "कप्तान बनने के बाद यूनिस का व्यवहार बदल गया था। कई सीनियर खिलाड़ी जो टीम को लीड करने का सपना देख रहे थे वह उनकी कप्तानी में नहीं खेलना चाहते थे।"
उस समय मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, कामरान अकमल और सईद अजमल जैसे खिलाड़ी सीनियर थे।
जानकारी
पहला मैच जीतने के बावजूद सीरीज़ हार गया था पाकिस्तान
पाकिस्तान ने सीरीज़ का पहला मैच 138 रन के बड़े अंतर से जीता था। हालांकि, आखिरी दो मैचों में उन्हें 64 और सात रन से हार का सामना करना पड़ा और वे 1-2 से सीरीज़ गंवा बैठे थे।
प्रदर्शन
सीरीज़ में ऐसा रहा था सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन
मोहम्मद युसुफ केवल दो मैच ही खेले थे जिसमें उन्होंने 48 रन बनाए थे।
शाहिद अफरीदी ने पहले मैच में 70 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए और 'मैन ऑफ द मैच' रहे थे। पूरी सीरीज़ में अफरीदी ने 75 रन बनाने के साथ पांच विकेट लिए थे।
मलिक ने दो मैचों में 37 रन बनाने के साथ दो विकेट लिए थे।
अजमल ने तीन मैचों में छह विकेट चटकाए थे तो वहीं कामरान ने 75 रन बनाए थे।
अन्य मामला
जुल्करनैन ने लगाया था खुद को धमकाए जाने का आरोप
हाल ही में PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर ने 2010 में दुबई में टीम होटल छोड़कर चुपचाप इंग्लैंड भाग जाने का जिम्मेदार उमर अकमल और अन्य खिलाड़ियों को बताया है।
उन्होंने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उमर ने उनसे जानबूझकर खराब खेलने को कहा था और ऐसा नहीं करने के लिए उन्हें उमर और अन्य खिलाड़ियों से लगातार धमकियां मिल रही थीं।