सहवाग ने बताया, क्यों नहीं किया था भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन
क्या है खबर?
पूर्व विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन नहीं किया था।
रवि शास्त्री ने माइक हेसन और टॉम मूडी को पछाड़ते हुए एक बार फिर से भारतीय टीम के कोच पद पर अपना कब्जा जमा लिया है।
जानें आखिर सहवाग ने आवेदन क्यों नहीं किया और इसके अलावा उन्होंने और क्या-क्या कहा।
बयान
किसी ने नहीं कहा तो नहीं किया आवेदन- सहवाग
सहवाग ने कहा कि इस बार किसी ने उनसे आवेदन करने के लिए नहीं कहा था इसीलिए उन्होंने आवेदन नहीं किया।
वीरू ने कहा, "2017 में पूर्व बीसीसीआई सेक्रेटरी स्वर्गीय एमवी श्रीधर ने मुझसे आवेदन करने के लिए कहा था तो मैंने आवेदन किया था। इस बार मुझसे किसी ने ऐसा करने के लिए नहीं कहा तो मैंने आवेदन नहीं किया।"
अनिल कुंबले
कुंबले को बनाना चाहिए नेशनल सिलेक्टर- सहवाग
सहवाग से पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले में से कौन नेशनल सिलेक्टर पद के लिए उपयुक्त होगा।
जवाब देते हुए वीरू ने कहा, "कुंबले जब कप्तान थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि अगली दो सीरीज में अपना स्वाभाविक खेल खेलों तुम्हें ड्रॉप नहीं किया जाएगा। इस तरह का कॉन्फिडेंस देने वाले कुंबले नेशनल सिलेक्टर पद के लिए उपयुक्त होंगे।"
सचिन
सचिन के ज़्यादातर रिकॉर्ड तोड़ेंगे कोहली- सहवाग
विराट कोहली को लेकर भी सहवाग ने एक बड़ा दिया और कहा कि वह सचिन के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
सहवाग ने कहा, "वर्तमान समय में कोहली दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। जिस तरह से वह शतक लगा रहे हैं और जिस तरह से वह रन बना रहे हैं वह बेस्ट हैं। मुझे उम्मीद है कि वह एक दिन सचिन के ज़्यादातर रिकॉर्ड तोड़ देंगे।"
रिषभ पंत
पंत को सुधारना होगा शॉट सिलेक्शन
रिषभ पंत को भारत के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है, लेकिन ज़्यादातर मौकों पर वह अपना विकेट खराब शॉट खेलकर गंवा रहे हैं।
सहवाग ने कहा है कि पंत को लिमिटेड ओवर्स में सफल होने के लिए अपना शॉट सिलेक्शन सुधारना होगा।
वीरू ने आगे कहा, "पंत टेस्ट मैचों में अच्छा खेलते हैं, लेकिन लिमिटेड ओवर्स में सफल होने के लिए उन्हें अपना शॉट सिलेक्शन सही करना होगा।"