LOADING...
दूसरा टेस्ट: शोएब बशीर ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
शोएब बशीर ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लिए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@SomersetCCC)

दूसरा टेस्ट: शोएब बशीर ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में लिए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Jul 21, 2024
11:45 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 241 रन से करारी शिकस्त दी। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 385 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 143 रन पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज को समेटने में शोएब बशीर की अहम भूमिका रही। इस स्पिन गेंदबाज ने मैच की चौथी पारी में 5 विकेट चटकाए। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

गेंदबाजी 

ऐसी रही बशीर की गेंदबाजी 

बशीर ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी (1) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने केवेम हॉज (0) को अपना दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने एलिक अथानाजे (1), जेसन होल्डर (37) और शमर जोसफ (8) के विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज की पारी को समेट दिया। उन्होंने 11.1 ओवर में 41 रन देते हुए 5 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 2 विकेट लिए थे।

प्रदर्शन 

बशीर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

यह बशीर के युवा टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/41) बना गया है। यह टेस्ट प्रारूप में उनका तीसरा 5 विकेट हॉल भी है। बशीर ने फरवरी 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 5 मैचों की 7 पारियों में 29.83 की औसत के साथ 24 विकेट ले लिए हैं। इससे पहले उन्होंने अपने दोनों 5 विकेट हॉल भारत के विरुद्ध ही लिए थे।

Advertisement

रिकॉर्ड्स 

बशीर ने हासिल की ये उपलब्धि 

बशीर 18 सालों के बाद ट्रेंट ब्रिज के ऐतिहासिक मैदान पर 5 विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि साल 2006 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 70 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। इसके साथ-साथ बशीर घरेलू धरती पर टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने वाले 21 साल से कम उम्र के पहले इंग्लिश स्पिनर भी बन गए हैं।

Advertisement

जीत 

इंग्लैंड ने दर्ज की बड़ी जीत 

इंग्लैंड ने पहली पारी में ओली पोप के शतक (121) की बदौलत 416 रन बनाए थे। जवाब में मेहमान टीम से केवम हॉज ने शतक (120) लगाया। उनके अलावा जोशुआ डा सिल्वा (82) और एलिक अथानाजे (82) ने उपयोगी पारी खेली और टीम ने 457 रन बनाए। 41 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में हैरी ब्रूक (109) और जो रूट (122) की बदौलत 425 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 143 पर सिमट गई।

Advertisement