दूसरा टेस्ट: पैट कमिंस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में लिए 4 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पैट कमिंस ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में 372 रन बनाते हुए 278 रन की बढ़त हासिल की।
यह कमिंस का न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट प्रारूप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी बन गया है।
आइए उनके आज के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा कमिंस का प्रदर्शन
कमिंस ने मैच के दूसरे दिन के आखिरी सत्र के दौरान केन विलियमसन (51) को बोल्ड करते हुए अपनी पहली सफलता हासिल की थी।
इसके बाद उन्होंने टॉम लैथम (73), रचिन रविंद्र (82) और विपक्षी कप्तान टिम साउथी (0) के रूप में प्रमुख विकेट चटकाए।
उन्होंने 24 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 62 रन देते हुए ये 4 विकेट अपने नाम किए।
इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान वह सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे।
आंकड़े
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा है कमिंस का प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड के खिलाफ कमिंस ने 5 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 10 पारियों में उन्होंने 21.94 की औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
न्यूजीलैंड की धरती पर उन्होंने अब तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 28.33 की औसत के साथ सिर्फ 6 विकेट लिए हैं।
आज उन्होंने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4/62) दर्ज किया है।
टेस्ट करियर
शानदार रहा है कमिंस का टेस्ट करियर
कमिंस ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 62 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 115 पारियों में 22.53 की औसत से 269 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/23 का रहा है।
कमिंस ने 16 बार 4 विकेट हॉल और 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 10वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
लेखा-जोखा
ऑस्ट्रेलिया को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
क्राइस्टचर्च टेस्ट में जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी (5/31) के सामने न्यूजीलैंड की पहली पारी 162 रन पर सिमट गई थी।
जवाब में मैट हेनरी के बेहतरीन प्रदर्शन (7/67) के बावजूद ऑस्ट्रलिया ने 256 रन बनाए।
पहली पारी के आधार पर 94 से पिछड़ने वाली कीवी टीम ने अपनी दूसरी पारी में लैथम और रविंद्र (82) की बदौलत 372 रन बनाए हैं और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 279 रन का लक्ष्य रखा है।