
दूसरा टेस्ट: न्यूजीलैंड की पहली पारी 162 रन पर सिमटी, ऑस्ट्रेलिया को भी लगे शुरुआती झटके
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में शुरू हुए सीरीज के दूसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नाम रहा।
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी कीवी टीम की पहली पारी महज 162 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए थे।
मार्नस लाबुशेन (45) और नाथन लियोन (1) क्रीज पर डटे हुए हैं।
आइए पहले दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
न्यूजीलैंड से नहीं लगा कोई अर्धशतक
न्यूजीलैंड की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि टीम से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया।
टीम की ओर से टॉम लैथम (38), टॉम ब्लंडेल (22), मैट हेनरी (29) और टिम साउथी (26) शीर्ष स्कोरर रहे। ये बल्लेबाज बेहतर शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
इसी तरह केन विलियमसन (17), विल यंग (14), रचिन रविंद्र (4) और डेरिल मिचेल (4) भी कोई कमाल नहीं कर पाए।
गेंदबाजी
हेजलवुड ने 12वीं बार झटका 5 विकेट हॉल
कंगारू टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का 12वां और कीवी टीम के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल रहा।
उन्होंने लैथम, विलियमसन, रचिन, मिचेल और हेनरी के रूप अहम विकेट हासिल किए। उन्होंने कुल 13.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 31 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की। उन्होंने पारी में 4 ओवर मेडन भी फेंके।
उनके अब 70 टेस्ट की 131 पारियों में 272 विकेट हो गए हैं।
उपलब्धि
WTC के मौजूदा चरण में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बने हेजलवुड
हेजलवुड इस 5 विकेट हॉल के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चरण में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उनके अब इस WTC चरण में 11 मैचों में 19.46 की शानदार औसत से 50 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।
कुल मिलाकर हेजलवुड ने 20.88 की औसत से 108 WTC विकेट पूरे कर लिए हैं। इसमें 6 बार 5 विकेट हॉल शामिल है।
प्रदर्शन
स्टार्क सहित अन्य गेंदबाजों ने भी किया बेहतर प्रदर्शन
मैच में हेजलवुड के अलावा मिचेल स्टार्क सहित अन्य सभी गेंदबाजों ने बेहतरी प्रदर्शन किया।
स्टार्क ने 12 ओवर में 59 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। इनमें विल यंग, ग्लेन फिलिप्स (2) और स्कॉट कुग्गेलिन (0) के विकेट शामिल रहे।
इसी तरह कप्तान पैट कमिंस ने 11 ओवर में 35 रन देकर 1 और कैमरून ग्रीन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। नाथन लियोन और मिचेल मार्श विकेट रहित रहे।
पारी
ऑस्ट्रेलिया को भी लगे शुरुआती झटके
कीवी टीम को 162 रन पर समेटने के बाद कंगारू टीम की शुरुआत भी खराब रही और उसे जल्दी ही 4 झटके लग गए।
टीम ने 107 रन के कुल स्कोर तक स्टीव स्मिथ (11), उस्मान ख्वाजा (16), ग्रीन (26) और ट्रेविस हेड (21) के विकेट गंवा दिए।
हालांकि, इस दौरान लाबुशेन ने एक छोर संभाले रखा और स्कोर को आगे बढ़ाया।
न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी 39 रन देकर सर्वाधिक 3 और बेन सियर्स 1 विकेट चटका चुके हैं।
उपलब्धि
अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे विलियमसन और साउथी
यह मैच विलियमसन और साउथी के लिए बेहद खास रहा। यह दोनों का 100वां टेस्ट मैच था।
साउथी इस मुकाम पर पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के 5वें और विलियमसन छठे खिलाड़ी बने हैं। इन दोनों से पहले न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर, डेनियन विटोरी, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
विलियमसन के नाम अब 100 टेस्ट की 175 पारियों में 8,692 रन और साउथी के नाम 189 पारियों में 378 विकेट हो गए हैं।