दूसरा टेस्ट: जोश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे क्राइस्टचर्च टेस्ट में 5 विकेट लिए हैं।
उनकी घातक गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 162 रन पर ढेर हो गई।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12वीं बार किसी पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है।
आइए उनकी गेंदबाजी और टेस्ट प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
हेजलवुड ने चटकाए प्रमुख विकेट
हेजलवुड ने टॉम लैथम (38) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद उन्होंने केन विलियमसन (17), रचिन रविंद्र (4), डेरिल मिचेल (4) और मैट हेनरी (29) को अपना शिकार बनाया।
उन्होंने कुल 13.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 31 रन देते हुए ये 5 सफलताएं हासिल की।
उनके साथी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए और विपक्षी टीम को सस्ते में समेटने में भूमिका निभाई।
बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ हेजलवुड ने दूसरी बार लिया 5 विकेट हॉल
हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है।
इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने कीवी टीम के विरुद्ध अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 14 पारियों में 25.75 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं।
हेजलवुड ने पहली बार न्यूजीलैंड की धरती पर 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर 4 मैच खेले हैं, जिसमें 22.94 की औसत के साथ 18 विकेट लिए हैं।
उपलब्धि
WTC 2023-25 में हेजलवुड ने पूरे किए 50 विकेट
इस बीच हेजलवुड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चरण में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
उनके अब इस WTC चरण में 11 मैचों में 19.46 की शानदार औसत से 50 विकेट हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए हैं।
कुल मिलाकर हेजलवुड ने 20.88 की बेहतरीन औसत से 108 WTC विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है हेजलवुड का टेस्ट करियर?
हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच साल 2014 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 70 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसकी 131 पारियों में 24.66 की शानदार औसत से उन्होंने 272 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है।
वह फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 9वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की पारी सस्ते में सिमटी
पहले टेस्ट को हारकर फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में भी निराश किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 47 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद कंगारू तेज गेंदबाजों के कहर के सामने मेजबान टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते चले गए।
न्यूजीलैंड की पारी 45.2 ओवर में ही ढेर हो गई। मेजबान टीम से लैथम ने सर्वाधिक 38 रन बनाए।