Page Loader
दूसरा टी-20: मुकेश कुमार और आवेश खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
आवेश खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा टी-20: मुकेश कुमार और आवेश खान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

Jul 07, 2024
08:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और आवेश खान ने रविवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए। यह मुकेश और आवेश का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही भारतीय टीम ने मैच में 100 रन के अंतर से जीत दर्ज कर ली। आइए उनकी गेंदबाजी और आंकड़े जानते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही आवेश की गेंदबाजी?

235 रन का लक्ष्य लेकर उतरी जिम्बाब्वे टीम को आवेश ने 41 रन के कुल स्काेर पर डायोन मायर्स (0) के रूप में तीसरा झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद भी उनकी बेहतरीन गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने सिकंदर रजा (4) और ब्लेसिंग मुबजरबानी (2) को भी पवेलियन की राह दिखा दी। आवेश ने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 15 रन खर्च कर ये सफलताएं अपने नाम दर्ज कीं।

करियर

कैसा रहा है आवेश का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?

आवेश ने साल 2022 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 22 मैच की 21 पारियों में 28.78 की औसत और 9.02 की इकॉनमी से 23 विकेट चटका चुके हैं। वह एक बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। इसी तरह वह 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाने में भी सफल रहे हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही मुकेश की गेंदबाजी?

मुकेश ने 4 रन के कुल स्कोर पर इनोसेंट कैया (4) को आउट कर अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने ब्रायन बेनेट (26) और ल्यूक जोंग्वे (33) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 3.4 ओवर में 37 ही रन खर्च कर ये सफलाएं हासिल की। वह टी-20 अंतराष्ट्रीय में अब तक 16 मैचों में 29.06 की औसत और 9.20 की इकॉनमी से 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/32 विकेट का है।