दूसरा टी-20: एडम जैम्पा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के प्रमुख स्पिनर एडम जैम्पा ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शुक्रवार को सीरीज के दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। यह उनके करियर का और कीवी टीम के खिलाफ पहला 4 विकेट हॉल रहा। उनकी गेंदबाजी के कारण ही कीवी टीम 175 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और उसे 72 रन से हार झेलनी पड़ी। आइए जैम्पा की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही जैम्पा की गेंदबाजी?
जैम्पा ने 74 रन के कुल स्कोर पर जोश क्लार्कसन (10) को क्लीन बोल्ड आउट कर कीवी टीम को 5वां झटका दिया और मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने एडम मिल्ने (0), ग्लेन फिलिप्स (45) और ट्रेंट बोल्ट (16) को भी पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन खर्च करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी 8.50 की रही। यह कीवी टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
कैसा रहा है जैम्पा टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज 2016 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 79 मैच खेले हैं, जिसमें 22.65 की शानदार औसत और 7.26 की इकॉनमी रेट से 91 विकेट अपने नाम किए हैं। वह एक बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/19 विकेट का रहा है। वह 18 पारियों में 53 रन भी बना चुके हैं।