दूसरा सेमीफाइनल, दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: इन खिलाड़ियों के बीच देखने मिलेगी जोरदार टक्कर
वनडे विश्व कप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 16 नवंबर को खेला जाना है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम इस महामुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच चुकी हैं और जमकर अभ्यास भी कर रही हैं। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वह फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर जाएगी। ऐसे में आइए मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर पर नजर डालते हैं।
क्विंटन डिकॉक बनाम मिचेल स्टार्क
वनडे क्रिकेट में मिचेल स्टार्क और क्विंटन डिकॉक के बीच 13 पारियों में आमना-सामना हुआ है। इस दौरान डिकॉक ने उनके खिलाफ 113 रन बनाए हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 79.57 की रही है। स्टार्क 4 बार डिकॉक को आउट कर चुके हैं। इस विश्व कप में डिकॉक का बल्ला जमकर बोल रहा है। ऐसे में स्टार्क उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे। दोनों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
कगिसो रबाडा बनाम डेविड वार्नर
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कगिसो रबाडा और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बीच 15 पारियों में आमना-सामना हुआ है। रबाडा इस दौरान वार्नर को 5 बार आउट कर चुके हैं। वार्नर ने रबाडा के खिलाफ 27.40 की औसत से 137 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 153.93 की रही है। रबाडा शुरु के ओवर में अपनी स्विंग गेंदबाजी से वार्नर का विकेट लेना चाहेंगे। हालांकि, वह अब तक वनडे क्रिकेट में वार्नर को आउट नहीं कर पाए हैं।
जोस हेजलवुड बना तेम्बा बावुमा
इस विश्व कप में तेम्बा बावुमा पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। वह पूरे टूर्नामेंट में 1-1 रन बनाने के लिए तरस गए हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती ओवर डालने वाले जोश हेजलवुड इसका फायदा उठाना चाहेंगे और उन्हें जल्द से जल्द पवेलियन भेजना चाहेंगे। दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 पारियों में आमना सामना हुआ है। हेजलवुड उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। बावुमा ने इस दौरान 55 रन बनाए हैं।
केशव महाराज बनाम स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ स्पिन गेंदबाजों को बहुत अच्छे से खेलते हैं। ऐसे में कमाल के फॉर्म में चल रहे केशव महाराज और उनके बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों के बीच सिर्फ 1 पारी में आमना सामना हुआ है और इस दौरान स्मिथ ने 18 रन बनाए हैं। महाराज इस विश्व कप में 9 मैच में 14 विकेट ले चुके हैं। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 4.37 की रही है।
दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर
वनडे में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 109 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को 50 मैच में जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैच अपने नाम किए हैं। 1 मैच में कोई भी नतीजा नहीं निकला है और 3 मुकाबले टाई हुए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले खेले गए हैं। 3 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 3 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, 1 मैच टाई रहा है।