CSK बनाम GT: रुतुराज-कॉनवे की जोड़ी ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की सलामी जोड़ी ने 63 गेंदों में 87 रन बनाए। गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 11वें ओवर में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की इस जोड़ी को तोड़ा। इसके साथ ही यह जोड़ी CSK की ओर से सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली दूसरी (9 बार) सलामी जोड़ी बन गई है।
विजय-हसी ने 13 बार किया ऐसा
CSK की ओर से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और माइकल हसी के बीच सबसे ज्यादा 13 बार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज के बीच 9 बार, ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ की सलामी जोड़ी ने 7 बार यह साझेदारी की। IPL 2023 में रुतुराज ने 14 पारियों में 4 अर्धशतक की बदौलत 564 रन बनाए हैं, वहीं कॉनवे ने 14 पारियों में 6 अर्धशतक के सहारे 625 रन बनाए हैं।