स्कॉटलैंड बनाम UAE: रिची बेरिंग्टन ने जमाया वनडे करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर 2023 के 12वे मुकाबले में शुक्रवार को स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान रिची बेरिंग्टन ने UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक जमा दिया। बेरिंग्टन के वनडे करियर का यह चौथा शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 123 गेंदों का सामना किया। शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद बेरिंग्टन ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम की मैच में वापसी कराई। आइए बेरिंग्टन की पारी और वनडे आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही बेरिंग्टन की पारी और साझेदारी
स्कॉटलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक बेरिंग्टन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने पारी में 93.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंदों में शानदार 127 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के भी जमाए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए माइकल लीस्क के साथ 74 गेंदों में 67 रन जोड़े। उन्होंने छठे विकेट के लिए क्रिस ग्रेव्स के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
बेरिंग्टन के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज बेरिंग्टन ने अपने वनडे करियर में अब तक 106 मैच खेले हैं। 101 पारियों में वह अब तक 30.82 की औसत से 2,774 रन बनाए हैं। वह 4 शतकों के अलावा अब तक 16 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 114 रन का है। वनडे क्रिकेट में वह अब तक 11 बार नाबाद रहते हुए 183 चौके और 63 छक्के जमा चुके हैं।
स्कॉटलैंड ने UAE को दिया 283 रनों का लक्ष्य
स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले में UAE को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य का हासिल करने के लिए टीम को धैर्य के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो बेरिंग्टन के अलावा लीस्क के अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए। इसके अलावा अंत में मार्क वाट ने 31 गेंदों में ताबड़तोड़ 44* रन बनाते हुए उपयोगी पारी खेली।
लय से भटके UAE के गेंदबाज
UAE के गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत में तो अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जैसे ही उनकी पिटाई होने लगी वह लय से भटकते हुए नजर आए। एक समय 115 रनों पर ही स्कॉटलैंड की आधी टीम आउट हो चुकी थी लेकिन इसके बाद बेरिंग्टन ने गेंदबाजों दबाव में ला दिया। UAE की ओर से जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा अली नासेर ने 2 विकेट लिए। जहूर खान और कार्तिक मयप्पन ने 1-1 विकेट लिया।