स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 4 सितंबर से स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। कंगारू टीम को स्कॉटलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
मिचेल मार्श की कप्तानी में कंगारू टीम इस सीरीज में खेलेगी, जबकि मेजबान टीम की कमान रिची बैरिंगटन संभालेंगे।
यह दोनों देशों के बीच पहली बार कोई टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
इस बीच टी-20 सीरीज से जुड़ी टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने इकलौती भिड़ंत में जीता था मुकाबला
दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।
टी-20 विश्व कप 2024 के उस मुकाबले में स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद का 180/5 स्कोर बनाया था। जवाब में कंगारू टीम ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
ऑस्ट्रेलिया की जीत में ट्रेविस हेड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक लगाए थे।
तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज नहीं हैं सीरीज का हिस्सा
हाल ही में जोश हेजलवुड चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
हेजलवुड को सिडनी में ट्रेनिंग सेशन के दौरान दाएं पैर की पिंडली में हल्का खिंचाव आ गया था और उनकी जगह रिले मेरेडिथ को टीम में शामिल किया गया है।
इससे पहले पैट कमिंस भी सीरीज से बाहर हो गए थे और पैट कमिंस ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ है।
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में उतरेगी।
तीमन
ऐसा है कार्यक्रम और ऑस्ट्रेलियाई टीम
टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 6 और 7 सितंबर को टी-20 सीरीज के मैच खेले जाएंगे।
सीरीज के तीनों मैच एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, रिले मेरेडिथ, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
स्कॉटलैंड
ऐसी है स्कॉटलैंड की टीम
स्कॉटलैंड की 17 सदस्यीय टीम में युवा तेज गेंदबाज चार्ली कैसल को भी शामिल किया है। उन्होंने पिछले महीने ही अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी।
स्कॉटलैंड की टी-20 टीम: रिची बेरिंगटन (कप्तान), चार्ली कैसल, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, जैस्पर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वॉट और ब्रैडली व्हील।