2022 कॉमनवेल्थ गेम्स: महिला क्रिकेट का जारी हुआ शेड्यूल, 29 जुलाई से होगी शुरुआत
2022 में इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी होगी। इसमें आठ महिला टीमों को हिस्सा लेना है और अब इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। महिला क्रिकेट इवेंट की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। आठ टीमों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता को 20 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाएगा और सभी मैच एजबेस्टन में खेले जाएंगे। आइए जानते हैं पूरा कार्यक्रम और अन्य जरूरी बातें।
शानदार होने वाला है होम समर- आयोजक
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, "11 दिनों की तैराकी, आठ दिनों के क्रिकेट, आठ दिनों की जिमनास्टिक और सात दिनों की एथलेटिक्स जिसमें मैराथन भी शामिल रहेगा के साथ 2022 का समर अदभुत होम गेम्स वाला होने वाला है।" 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 19 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और इस बार इतिहास में पहली बार महिलाओं के पास पुरुषों की तुलना में अधिक पदक जीतने का मौका रहेगा।
इस तरह का होगा कार्यक्रम
क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 04 अगस्त तक खेले जाएंगे। 06 अगस्त को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। सात अगस्त को कांस्य पदक का मैच और उसी दिन स्वर्ण पदक वाला मैच भी खेला जाएगा।
इन छह टीमों को मिली है डॉयरेक्ट एंट्री
भारतीय महिला टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की महिला टीमों को डॉयरेक्ट एंट्री मिली है। इस मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाइंग टीमों की घोषणा करने वाला क्रिकेट पहला खेल है। 01 अप्रैल, 2021 को जारी की गई महिला टी-20 क्रिकेट रैंकिंग के आधार पर इन छह टीमों को कॉमनवेल्थ में सीधे एंट्री मिली है। अगले साल होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए ऐसा हुआ था।
1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई है क्रिकेट की वापसी
अगस्त 2019 में ही महिला क्रिकेट के कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल होने की घोषणा की गई थी। 1998 के बाद पहली बार क्रिकेट की इस मेगा इवेंट में वापसी हुई है। 1998 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 ओवर फॉर्मेट में हराया था। यह पहला मौका होगा जब फैंस को कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेटर्स को खेलते देखने का मौका मिलेगा।