Page Loader
AFC एशियन कप 2019: सउदी अरब और इराक ने की जीत के साथ शुरुआत

AFC एशियन कप 2019: सउदी अरब और इराक ने की जीत के साथ शुरुआत

लेखन Neeraj Pandey
Jan 09, 2019
11:11 am

क्या है खबर?

UAE में खेली जा रही AFC एशियन कप 2019 के चौथे दिन ग्रुप D और E के मिलाकर कुल दो मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में इराक ने अंतिम मिनट में गोल दागकर वियतनाम के खिलाफ 3-2 की जीत हासिल की। सउदी अरब ने अपने एशियन कप अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की। नॉर्थ कोरिया की टीम सउदी के सामने टिक नहीं पाई और उन्हें मुकाबलें में 0-4 से हार झेलनी पड़ी।

इराक बनाम वियतनाम

इराक ने दर्ज की रोमांचक जीत

ग्रुप D के मुकाबले में इराक ने वियतनाम को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। अली आतियाह के आत्मघाती गोल की बदौलत 24वें मिनट में वियतनाम को बढ़त मिली लेकिन 10 मिनट बाद ही अली खादिम ने इराक के लिए गोल दाग दिया। पहला हाफ समाप्त होने से तीन मिनट पहले वियतनाम ने फिर से बढ़त हासिल की लेकिन दूसरे हाफ में इराक ने फिर स्कोर बराबर कर लिया। आखिरी मिनट में गोल दागकर इराक ने मैच जीत लिया।

सउदी अरब बनाम नॉर्थ कोरिया

सउदी अरब का शानदार आगाज़

ग्रुप E के मुकाबले में सउदी अरब ने नॉर्थ कोरिया को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। पहले हाफ में सउदी अरब ने दो गोल दागे और कोरिया के एक खिलाड़ी को रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर भी भेजा गया। दूसरे हाफ में 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही कोरिया लगातार संघर्ष कर रही थी। सउदी ने दूसरे हाफ में भी दो गोल दागते हुए एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की।

एशियन कप

आज खेले जाएंगे तीन मुकाबले

एशियन कप में आज ग्रुप E और F से मिलाकर कुल तीन मुकाबले खेले जाने हैं। भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे पहला मुकाबला खेला जाएगा जिसमें ग्रुप F में जापान के सामने तुर्कमेनिस्तान की टीम होगी। दिन के दूसरे मुकाबले में शाम 7:00 बजे ग्रुप F की उज़बेकिस्तान और ओमान की भिड़ंत होगी। रात 9:30 बजे ग्रुप E की कतर और लेबनान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देखे जा सकते हैं।