सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतकर रचा इतिहास
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार (18 जून) को जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही यह जोड़ी बैडमिंटन सुपर-1000 इवेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय युगल जोड़ी बन गई है। विश्व नंबर-6 की सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिका को सीधे गेम में हरा दिया। आइए इस खबर पर नजर नजर डालते हैं।
सीधे गेम में जीती भारतीय जोड़ी
भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी ने मौजूदा विश्व चैंपियन आरोन चिया और सोह वूई यिक को 21-17, 21-18 से हराया। पहले गेम की शुरुआत में भारतीय शटलर कुछ दबाव में दिखे। हालांकि, उन्होंने जल्द वापसी करते हुए मध्यांतर तक 11-9 की बढ़त हासिल की और अंत में गेम अपने नाम किया। दूसरा गेम में भारतीय जोड़ी ने आक्रामक खेल दिखाया, जिसका विपक्षी जोड़ी के पास कोई जवाब नहीं दिखा।
ऐसा रहा सात्विक-चिराग का सफर
फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव और टोमा जूनियर पोपोव के रिटायर होने के बाद चिराग और सात्विक को वाकओवर मिला। अंतिम-16 मुकाबले में उन्होंने चीन के जी टिंग और झोउ हाओ डोंग को हराया। इसके बाद सात्विक और चिराग ने फजर अल्फियन और मुहम्मद रियान अर्दियांतो पर सीधे गेम में एक और जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में कांग मिन ह्यूक और सियो सेउंग जेई को 17-21, 21-19, 21-18 से हराया था।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सभी स्तर की प्रतियोगिताओं का जीता खिताब
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इस खिताब के साथ एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वह सभी स्तर की प्रतियोगिताओं का खिताब अपने नाम कर चुके हैं। वह सुपर-1000 (2023 इंडोनेशिया ओपन), सुपर-750 (2019 फ्रेंच ओपन), सुपर-500 (2022 इंडिया ओपन), सुपर-300 (2023 स्विस ओपन) और सुपर-100 (2018 हैदराबाद) में खिताब जीत चुके हैं। बता दें कि यह इस भारतीय जोड़ी का पहला सुपर-1000 स्तर का खिताब है।
हमने मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी- सात्विक
जीत के बारे में बात करते हुए सात्विक ने कहा, "मुझे लगता है कि हमने मैच के लिए अच्छी तैयारी की थी। हमारा हेड-टू-हेड रिकॉर्ड बहुत खराब था लेकिन हमने एक समय में 1 अंक पर ध्यान दिया।" बता दें कि यह सात्विक-चिराग की इस मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ लगातार 8 हार के बाद पहली जीत है। 2023 में भारतीय जोड़ी के लिए यह दूसरा विश्व टूर खिताब जीता है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में स्विस ओपन जीता था।