
इंडोनेशिया ओपन: सात्विक-चिराग पुरुष युगल के फाइनल में, पहला गेम हारने के बाद की वापसी
क्या है खबर?
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने शनिवार को इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 इवेंट के फाइनल में जगह बनाई।
इस जोड़ी ने कोरिया के मिन ह्युक कांग और सेउंग जे सिओ को हराया। भारतीय जोड़ी पहली बार किसी वर्ल्ड टूर सुपर 1000 के फाइनल में पहुंची है।
सात्विक और चिराग की 7वीं वरीयता वाली भारतीय जोड़ी 1 घंटे 7 मिनट तक चले मुकाबले में कोरियाई जोड़ी को 17-21, 21-19, 21-18 से हराया।
प्रदर्शन
पहली बार फाइनल में पहुंची
पहला गेम हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार पलटवार किया। इस जोड़ी ने दूसरे और तीसरे गेम को 21-19, 21-18 से अपने नाम किया।
इस जीत के आधार पर भारतीयों का अब कांग और सियो पर 3-2 के आमने-सामने का रिकॉर्ड है।
सात्विक-चिराग अपने पहले विश्व टूर सुपर 1000 फाइनल में इंडोनेशिया के प्रमुद्य कुसुमवरदाना और येरेमिया एरिच योचे याकूब रामबिटन और मलेशिया के हारून चिया और वूई यिक सोह के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेंगे।