भारत बनाम इंग्लैंड: सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट सीरीज में जड़ा तीसरा अर्धशतक, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने धर्मशाला में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक (56) जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर और इस सीरीज का तीसरा अर्धशतक है, जिसे उन्होंने 55 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के कारण ही भारतीय टीम मैच में बड़ी बढ़त हासिल करने में कामयाब हो सकी है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही सरफराज की पारी और साझेदारी?
सरफराज 279 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल (110) के रूप में भारत को तीसरा झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे। शुरुआत में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाना शुरू किया और अर्धशतक जड़ दिया। वह पारी में 60 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाकर शोएब बशीर का शिकार बने। उन्होंने देवदत्त पडिक्कल (65) के साथ चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की।
सरफराज ने डेब्यू टेस्ट में जड़े थे लगातार 2 अर्धशतक
बता दें कि सरफराज ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में अपना डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने पहली पारी में 62 और दूसरी पारी में 68* रन बनाए थे। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने थे। इसी तरह उन्होंने अब एक और अर्धशतक जड़ दिया है। अब उनके 3 टेस्ट की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन हो गए हैं।