Page Loader
सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए पिता, छलक आए आंखों से आंसू
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने किया टेस्ट डेब्यू (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए पिता, छलक आए आंखों से आंसू

Feb 15, 2024
12:03 pm

क्या है खबर?

घरेलू क्रिकेट लंबे समय से रनों की बारिश करने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को आखिरकार भारत के लिए डेब्यू का मौका मिल गया है। उन्हें राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। मैच से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी। इस दौरान सरफराज के पिता नौशाद खान भावुक हो गए और उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए।

भावुक पल

सरफराज के पिता ने चूमी कैप

मैच से पहले जैसे ही कुंबले ने सरफराज को डेब्यू कैप सौंपी, वैसे ही वहां मौजूद उनके पिता नौशाद की आंखों से आंसू निकल आए। इस दौरान भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें गले लगाकर बधाई दी। इसके बाद सरफराज ने पिता के गले लगकर उनका आर्शीवाद लिया और फिर भारतीय टीम के कैप को चूमकर खुशी का इजहार किया। बता दें कि नौशाद ही सरफराज के कोच हैं। सरफराज ने उनकी ही कोचिंग में क्रिकेट सीखा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सरफराज खान के पिता का भावुक पल

करियर

कैसा रहा है सरफराज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?

घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफराज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक 45 मैच खेले हैं, जिसमें 69.85 की औसत से 3,912 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक आए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2014-15 में बंगाल के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।

जानकारी

ध्रुव जुरेल ने भी किया डेब्यू

सरफराज के साथ ही भारत के लिए ध्रुव जुरेल का भी डेब्यू हुआ है। उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जुरेल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। केएस भरत की जगह वह टीम में आए हैं। भरत अब तक मिले मौकों का फायदा नहीं उठा सके।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सरफराज को डेब्यू कैप मिलने का वीडियो