Page Loader
सरफराज खान डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने
सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में भी जड़ा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

सरफराज खान डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

Feb 18, 2024
02:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सरफराज खान ने राजकोट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी शानदार अर्धशतकीय पारी (68*) खेली। यह उनके टेस्ट करियर में लगातार दूसरा अर्धशतक है, जिसे उन्होंने 65 गेंदों में पूरा किया। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में 50+ स्कोर करने वाले चौथे भारतीय भी बन गए हैं। उन्होंने पहले पारी में 62 रन बनाए थे। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

बल्लेबाजी

कैसी रही सरफराज की पारी और साझेदारी?

सरफराज 258 रन के कुल स्कोर पर कुलदीप यादव (27) के रूप में भारत को चौथा झटका लगने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे। शुरुआत में उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन बाद में हाथ खोलते हुए तेजी से रन बनाना शुरू किया और अर्धशतक जड़ दिया। वह पारी में 72 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (214*) के साथ 5वें विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की।

उपलब्धि

इस विशेष क्लब में शामिल हुए सरफराज

भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में सबसे पहले दिलावर हुसैन ने 50+ स्कोर किए थे। उन्होंने 1934 में इंग्लैंड के खिलाफ 59 और 57 रन के स्कोर किए थे। उसके बाद 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 65 और 67*, साल 2021 में श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 और 65 रन की पारी खेली थी। अब सरफराज भी 62 और 68* रन की पारी खेलकर इस क्लब में शामिल हो गए।

उपलब्धि

सरफराज डेब्यू टेस्ट दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी भी बने

सरफराज के नाम पहली पारी में खेली गई अर्धशतकीय पारी के साथ बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई थी। उन्होंने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। उसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने हार्दिक पांड्या की बराबरी की थी, जिन्होंने 2017 में अपने डेब्यू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 48 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। इस मामले में युवराज सिंह (42 गेंद) पहले पायदान पर हैं।

करियर

सरफराज ने प्रथम श्रेणी करियर में पूरे किए 4,000 रन

इस पारी के साथ सरफराज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 4,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह अब तक 46 मैच में लगभग 70 की औसत से 4,042 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 14 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 301 रन रहा है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2014-15 में बंगाल के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।