ईरानी कप 2024: सारांश जैन ने मुंबई के खिलाफ झटका 5 विकेट हॉल, जानिए उनके आंकड़े
ईरानी कप 2024 में मुंबई क्रिकेट टीम और शेष भारत के बीच मुकाबला खेला गया। आखिरी दिन शेष भारत के स्पिन गेंदबाज सारांश जैन ने 5 विकेट हॉल और कुल 6 विकेट लिए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 5वां 5 विकेट हॉल रहा। उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण दूसरी पारी में मुंबई का मध्यक्रम पूरी तरह से असफल रहा। हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही सारांश की गेंदबाजी?
सारांश ने 28 ओवर गेंदबाजी की और 121 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पृथ्वी शॉ (76), आयुष म्हात्रे (14), श्रेयस अय्यर (8), सरफराज खान (17), शम्स मुलानी (0) और शार्दुल ठाकुर (2) को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में सारांश ने सिर्फ शार्दुल को आउट किया था। सारांश एक टप्पे पर लगातार गेंदबाजी करते रहे, जिसका फायदा उनको मिला। उन्होंने पूरी तरह से नजरें जमा चुके पृथ्वी का शतक भी नहीं पूरा होने दिया।
कैसा रहा है सारांश का प्रथम श्रेणी करियर?
सारांश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 35 मुकाबले खेले हैं। इसकी 62 पारियों में 26.65 की औसत से 110 विकेट झटके हैं। उन्होंने 7 बार 4 विकेट हॉल और 5 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/103 का रहा है। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन अच्छा है। उन्होंने लगभग 28 की औसत से 1,300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है।
सारांश के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
लिस्ट-A क्रिकेट में सारांश ने अब तक 35 मुकाबले खेले हैं। इसकी 33 पारियों में 40.20 की औसत से 29 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/29 का रहा है। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 35 मैच की 27 पारियों में 19.25 की औसत से 462 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 20 मैच में 18 विकेट झटके हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 537 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था। जवाब में शेष भारत की टीम 416 रन ही बना पाई। मुंबई की पहली पारी में सरफराज ने 222 रन बनाए। उनके अलावा रहाणे ने 97 रन की पारी खेली। शेष भारत के लिए अभिमन्यु ईश्वरन ने 191 रन बनाए। मुंबई ने दूसरी पारी 329 रन पर घोषित की, तनुश कोटियन के बल्ले से 114 रन निकले, इसके बाद मैच को ड्रॉ घोषित किया गया।