Page Loader
पुरुषों की प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बनीं साराह टेलर
साराह टेलर

पुरुषों की प्रोफेशनल फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बनीं साराह टेलर

लेखन Neeraj Pandey
Oct 29, 2021
08:50 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर बल्लेबाज साराह टेलर ने क्रिकेट को अलविदा कहने के बावजूद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह पुरुषों की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कोच बनने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं। 32 साल की साराह को अबु धाबी टी-10 लीग में टीम अबु धाबी ने अपना असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। साराह ने 2019 में तनाव के कारण क्रिकेट को अलविदा कहा था। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

प्रतिक्रिया

महिलाओं को मुझे देखकर मिलेगी प्रेरणा- साराह

टेलर ने अपनी इस उपलब्धि पर कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पूरे विश्व से खिलाड़ी और कोच आते हैं और यहां इसे आम चीज के रूप में नहीं देखा जाता है। उन्होंने आगे कहा, "मैं यह सोचकर खुश हूं कि कोई युवा लड़की या महिला मुझे कोचिंग टीम में देखेगी तो उन्हें एहसास होगा कि यहां भी मौका है और वे भी इसके लिए प्रयास कर सकती हैं। उन्हें लगेगा कि यदि वो कर सकती है तो मैं क्यों नहीं।"

उम्मीद

चाहती हूं कि ये आम चीज बने- साराह

साराह ने आगे कहा कि वह इस चीज को आम होते देखना चाहती हैं और वह यह बिल्कुल नहीं चाहेंगी कि वह पहली और आखिरी महिला कोच बनें। उन्होंने कहा, "कोचिंग मेरा पैशन है और अब यह पुरुषों की क्रिकेट में भी पहुंच रहा है जो काफी उत्सुक करने वाला है। मुझे पुरुषों के माहौल में कभी परेशानी नहीं हुई और मैं इसे एक चैलेंज के रूप में देखती हूं।"

क्या आप जानते हैं?

मार्च में काउंटी की पहली महिला स्पेशलिस्ट कोच बनी थीं साराह

इसी साल मार्च में ससेक्स ने साराह को अपना विकेटकीपिंग कोच बनाया था। इसके साथ ही वह किसी सीनियर पुरुष काउंटी क्रिकेट टीम से जुड़ने वाली पहली महिला स्पेशलिस्ट कोच बनी थीं।

करियर

शानदार रहा है साराह का अंतरराष्ट्रीय करियर

2006 में 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाली साराह ने इंग्लैंड के लिए 10 टेस्ट, 126 वनडे और 90 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 300 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से सात शतकों और 20 अर्धशतकों की बदौलत 4,056 रन निकले हैं। टी-20 में उन्होंने 2,177 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल रहे हैं। विकेट के पीछे उन्होंने 232 शिकार भी किए हैं।