महिला बिग बैश लीग: एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज ने लिया संन्यास
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया की महिला तेज गेंदबाज साराह अले ने महिला बिग बैश लीग (WBBL) से संन्यास ले लिया है।
इस सीजन वह सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रही थीं और उनकी टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी।
36 साल की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज अले ने अपने संन्यास की घोषणा इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की है।
मई 2020 में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल को भी अलविदा कहा था।
पोस्ट
शानदार सफर के हर मिनट का लिया लुत्फ- अले
अले ने सिक्सर्स की अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ की फोटो पोस्ट करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब अलविदा कहने का समय आ गया है।
उन्होंने लिखा, "मजेंटा कलर में सिक्सर्स के साथ हर लम्हें का लुत्फ उठाया। एलेक्सा हीली के ड्रिबल पर हंसने, विकेटों का जश्न मनाने से लेकर आराम से बैठकर बेस्ट को देखने तक। यह मेरे लिए अदभुत सफर रहा और मैंने इसके हर मिनट का लुत्फ लिया।"
रिकॉर्ड
एक WBBL सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं अले
अले WBBL के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने 2016-17 सीजन में यह रिकॉर्ड बनाया था।
उस सीजन खेले 16 मैचों में अले ने 11.75 की औसत के साथ 28 विकेट चटकाए थे। 23 रन देकर चार विकेट लेना उनका बेस्ट रहा था।
अले ने 2015-16 सीजन में 16 मैचों में रेने फेरेल द्वारा लिए गए 26 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ा था।
करियर
WBBL में चौथी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं अले
WBBL के सभी छह सीजन सिक्सर्स के लिए खेलने वाली अले इस टूर्नामेंट में चौथी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं।
उन्होंने 89 मैचों में 17.84 की औसत के साथ 89 विकेट हासिल किए हैं।
WBBL में मौली स्ट्रानो ने 85 मैचों में सबसे अधिक 104 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि स्ट्रानो इस टूर्नामेंट में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाली इकलौती गेंदबाज हैं।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल एक वनडे और एक टी-20 खेल सकीं अले
अले ने जुलाई 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और नवंबर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था। हालांकि, वह ऑस्ट्रेलिया के लिए केवल एक वनडे और एक टी-20 ही खेल सकीं।