Page Loader
आयरलैंड दौरे पर ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका- रिपोर्ट 
संजू सैमसन को आयरलैंड दौरे पर मौका मिल सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@icc)

आयरलैंड दौरे पर ईशान किशन की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका- रिपोर्ट 

Jul 20, 2023
05:22 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। इसके बाद टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का चयन नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयरलैंड दौरे पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन नहीं होंगे। उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में दोनों खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

क्यों दिया जा सकता है ईशान को आराम?

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसन ही आयरलैंड दौरे विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे। ईशान को एशिया कप 2023 को ध्यान में रखते हुए आराम दिया जाएगा। आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होना है। यह सीरीज 23 अगस्त तक चलेगी। एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को खेला जाना है। ईशान काफी समय से तीनों फॉर्मेट में टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इसलिए ये फैसला लिया जा सकता है।

आंकड़े

टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है ईशान का प्रदर्शन?

ईशान ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 मार्च, 2023 को खेला था। उन्होंने अब तक 27 मुकाबले खेले हैं और इसकी 27 पारियों में 1 बार नॉटआउट रहते हुए 25.11 की औसत और 122.74 की स्ट्राइक रेट से 653 रन बनाए हैं। उनके टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89 रन रहा है और उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। ईशान ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था।

प्रदर्शन 

टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन?

सैमसन ने भारत के लिए आखिरी टी-20 मुकाबला न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 25 नवंबर, 2022 को खेला था। उन्होंने अब तक 17 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 16 पारियों में 20.06 की औसत और 133.77 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है। सैमसन अपने टी-20 करियर में सिर्फ 1 अर्धशतक लगाने में सफल रहे हैं। ऐसे में वह अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेंगे।

वापसी

जसप्रीत बुमराह की भी हो सकती है वापसी 

चोट के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आयरलैंड सीरीज में वापसी कर सकते हैं। वनडे विश्व कप से पहले ये भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छी खबर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है और हार्दिक पांड्या इस टी-20 सीरीज में कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।