अगली खबर

चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए सैमसन, अब सोशल मीडिया पर बताया "आल इज वेल"
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 05, 2023
08:18 pm
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर हो चुके हैं। पहले मैच में सैमसन को फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लगी थी।
हालांकि, अब सैमसन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए खुद को ठीक बताया है। सैमसन की पोस्ट पर हार्दिक पंड्या समेत तमाम लोग उनके जल्द फिट होने की दुआ कर रहे हैं।
विकल्प
जितेश शर्मा को मिली है टीम में जगह
पहले टी-20 में सैमसन बल्ले से फेल रहे थे और छह गेंदों में केवल पांच रन ही बना सके थे। इसके बाद उनसे एक कैच भी छूटा था। हालांकि, बाद में उन्होंने दो अहम कैच लपके थे।
अब सैमसन की जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जितेश शर्मा ने 76 टी-20 मैचों में 1,787 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे हैं।