Page Loader
भारत बनाम श्रीलंका: संजू सैमसन टी-20 सीरीज से बाहर हुए, जितेश शर्मा को मिला मौका
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन (फोटो: ट्विटर/@IamSanjuSamson)

भारत बनाम श्रीलंका: संजू सैमसन टी-20 सीरीज से बाहर हुए, जितेश शर्मा को मिला मौका

Jan 04, 2023
11:30 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन घुटने की चोट के कारण सीरीज के शेष दोनों मैचों से बाहर हो गए हैं। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को उनकी जगह टीम में शामिल किया है।

पृष्ठभूमि

संजू को पहले मैच में फील्डिंग के दौरान लगी थी चोट

संजू मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगवा बैठे थे। उनके एक बार कैच लेने के प्रयास में और दूसरी बार सीमा रेखा पर बॉल को रोकने के प्रयास में घुटने में चोट लगी थी। हालांकि, उस दौरान उन्होंने पूरे मैच में फील्डिंग की थी, लेकिन बाद में उनके घुटने में सूजन आ गई थी। डॉक्टरी जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।