टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में संजू सैमसन का निराशाजनक प्रदर्शन जारी, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल रही है। अब तक 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं और दोनों मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक पांड्या की टीम की गेंदबाजी तो दोनों मैचों में अच्छी रही है, लेकिन बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है। खासकर संजू सैमसन एक बार फिर टी-20 क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पहले 2 मुकाबलों में कैसा रहा सैमसन का प्रदर्शन?
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 150 रन बनाने थे। टीम की शुरुआत खराब रही और 113 रन तक 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। सैमसन छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 12 गेंद में 12 रन बनाने के बाद रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। दूसरे टी-20 में भारतीय टीम की पहले बल्लेबाजी आई और इस मैच में सैमसन 7 गेंद में 7 रन बनाकर अकील हुसैन की गेंद पर आउट हो गए।
टी-20 क्रिकेट में 20 से भी कम औसत से रन बनाते हैं सैमसन
सैमसन ने टी-20 क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2015 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए 19 मैच खेले हैं और इसकी 18 पारियों में सिर्फ 18.82 की औसत के साथ 320 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 131.14 की रही है। वह अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रन रहा है। सैमसन अपने टी-20 करियर में 1 बार नाबाद रहे हैं।
18 टी-20 पारियों में 7 बार 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए
सैमसन ने अब तक 18 टी-20 पारियों में बल्लेबाजी की है और इन मैचों में वह 7 बार 10 से कम के स्कोर पर आउट हुए हैं। वह 1 मुकाबले में खाता खोले बिना भी पवेलियन लौटे हैं। उनका एकमात्र अर्धशतक 28 जनवरी, 2022 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था। साल 2022 के बाद सैमसन ने 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बल्लेबाजी की है और 39, 18, 77, 30*, 15, 5, 12, और 7 के स्कोर बनाए हैं।
युवा खिलाड़ी दे रहे दस्तक
जून 2024 में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप को देखते हुए सैमसन की मुश्किलें बढ़ने वाली है। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे कई युवा बल्लेबाज उभरकर सामने आ रहे हैं। तिलक ने दूसरे टी-20 मैच में शानदार अर्धशतक भी लगाया था। यशस्वी ने टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह टी-20 टीम का भी हिस्सा हैं। ऐसे में सैमसन को जल्द से जल्द कुछ बड़ी पारी खेलनी होगी।
इंडियन प्रीमियर लीग में सैमसन ने किया है शानदार प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सैमसन का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने अब तक 152 मैच खेले हैं और इसकी 148 पारियों में 29.23 की औसत से 3,888 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 137.19 की रही है। उन्होंने 119 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शतक और 20 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। सैमसन ने IPL में अपना पहला मैच साल 2013 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेला था।
वनडे क्रिकेट में भी सैमसन ने किया है शानदार प्रदर्शन
सैमसन का वनडे रिकॉर्ड काफी कमाल का रहा है। उन्होंने 13 वनडे मैचों में 55.71 की शानदार औसत से 390 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 104 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 86 रन है और उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 9 और 51 के स्कोर बनाए थे। इस सीरीज से पहले सैमसन ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में खेला था।