
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर क्यों लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना?
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पर 3 रन से जीत मिली। इसी के साथ टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
इसके बाद टीम के लिए एक बुरी खबर भी आई। कप्तान संजू सैमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।
यह मैच आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक गया था।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
जुर्माना
क्यों लगा सैमसन पर जुर्माना?
RR को मैच के दौरान स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। टीम ने समय से अपने 20 ओवर नहीं पूरे किए थे।
अगर दूसरी बार RR को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया जाता है तो कप्तान पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा।
इसी के साथ टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपये या फिर मैच फीस का 25-25 फीसदी जुर्माना लगेगा।
इस मैच में कप्तान सैमसन खाता खोले बिना आउट हुए थे।
मैच
मैच में क्या हुआ?
मैच में CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। RR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए।
CSK के लिए आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जोस बटलर ने 52 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई। इस सीजन टीम की यह दूसरी हार रही।
प्रदर्शन
इस सीजन कैसा रहा है संजू का प्रदर्शन
सैमसन का बल्ला IPL 2023 के शुरुआती 2 मैचों में चला था। इसके बाद वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।
RR ने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 55 रन की शानदार पारी खेली थी।
इसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ उन्होंने 42 रन बनाए, लेकिन आखिरी 2 मुकाबलों में संजू खाता भी नहीं खोल पाए हैं। दिल्ली कैपिलटल्स (DC) और CSK के खिलाफ वह 0 रन बनाकर आउट हुए।
स्थान
अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंची RR
इस जीत के साथ ही RR की टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है, जबकि हार झेलने वाली CSK पांचवें स्थान पर आ गई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
RR अब अपना अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 16 अप्रैल को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। GT की टीम आज पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेलते नजर आएगी।