संजय मांजरेकर ने एशिया कप के लिए चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, राहुल को दी जगह
आगामी एशिया कप क्रिकेट का आगाज होने में अब चंद दिनों का समय बचा है। 30 अगस्त को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 सितंबर को पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेलेगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एशिया कप 2023 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने इस टीम ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी जगह दी है।
रोहित और गिल करेंगे ओपनिंग
ESPNक्रिकइन्फो से बातचीत में मांजरेकर ने कहा, "मेरे 3 सीमर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी होंगे। साथ ही चौथे तेज गेंदबाज की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या संभालेंगे। स्पिनर के तौर पर मैं रविंद्र जड़ेजा और कुलदीप को जगह दूंगा। रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। केएल राहुल खेलेंगे क्योंकि वह विकेटकीपर हैं। श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा मध्यक्रम में खेल सकते हैं।"
मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन
मांजरेकर ने अपनी प्लेइंग इलेवन पर कहा, "मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि भारत की पहली पसंद वाली टीम में हार्दिक सहित पहले सात बल्लेबाज दाएं हाथ के हैं। कहीं न कहीं भारत को तिलक जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाज को फिट करना होगा। यह भारत की एक समस्या है।" मांजरेकर की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।