Page Loader
संजय मांजरेकर ने कोहली को वनडे में लक्ष्य का पीछा करने में सचिन से बेहतर बताया
संजय मांजरेकर ने सचिन तेंदुलकर से की विराट कोहली की तुलना (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

संजय मांजरेकर ने कोहली को वनडे में लक्ष्य का पीछा करने में सचिन से बेहतर बताया

Mar 01, 2025
04:21 pm

क्या है खबर?

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से बेहतर लक्ष्य का पीछा करने वाला खिलाड़ी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सचिन और कोहली दोनों ही शानदार वनडे बल्लेबाज हैं, लेकिन उच्च दबाव वाले मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का रिकॉर्ड काफी बेहतर है। मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही है। आइए जानते उन्होंने क्या कुछ कहा।

बयान

मांजरेकर ने क्या दिया बयान?

मांजरेकर ने कहा, "दोनों के बीच एक बड़ा अंतर है, मुझे लगता है कि विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से बेहतर लक्ष्य का पीछा करते हैं। सचिन के नाम कई रिकॉर्ड होने के बावजूद कोहली का लक्ष्य का पीछा करना किसी से कम नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "सचिन को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करना पसंद था और शायद उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि वह नई गेंद का सामना करते हुए आसानी से आउट नहीं होंगे।"

रिकॉर्ड

लक्ष्य का सफल पीछा करने में कोहली का प्रभावशाली रिकॉर्ड

मांजरेकर ने दोनों के लक्ष्य का सफल पीछा करने के रिकॉर्ड की भी तुलना की है। उन्होंने कहा, "विराट ने कई मैच ऐसे खेले हैं, जहां उन्होंने लक्ष्य का पीछा किया और अंत तक डटे रहे। तेंदुलकर ने कुछ मैच खेले हैं, लेकिन उनके पास विराट कोहली जितने आंकड़े नहीं हैं।" यह बयान मांजरेकर के इस विश्वास को और पुष्ट करता है कि वनडे में लक्ष्य का पीछा करने वाले बल्लेबाज के रूप में कोहली की क्षमता श्रेष्ठ है।

उपलब्धि

कोहली की हालिया उपलब्धियां और रिकॉर्ड

हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाने वाले कोहली के नाम सभी प्रारूपों में 82 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं। उनका आखिरी शतक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था। इस मैच में उन्होंने सबसे तेज 14,000 वनडे रन भी पूरे किए थे। कोहली अब वनडे इतिहास में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं, उनसे आगे सचिन (18,246) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14,234 रन) हैं। कोहली ने यह उपलब्धि केवल 287 पारियों में हासिल की है।