
IPL: RCB ने संजय बांगर को बनाया अपना हेडकोच, क्रिकेट ऑपरेशन में बने रहेंगे माइक हेसन
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए संजय बांगर को अपना हेडकोच नियुक्त किया है। टीम के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन ने इस खबर की पुष्टि की है।
बांगर हाल ही में समाप्त हुए सीजन में भी RCB के साथ जुड़े थे। हालांकि, उस समय उन्हें बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया था।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
RCB ने जारी किया अपना बयान
RCB ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि वे आगामी सीजन के लिए संजय बांगर को टीम का हेडकोच बनाने की घोषणा करते हैं।
आगे बताया गया, "माइक हेसन डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन के पद पर ही रहेंगे और उनसे कोचिंग का कार्यभार अब संजय बांगर लेंगे। हेसन ने IPL 2021 के UAE लेग में अपने पद के अलावा हेडकोच के पद का भी जिम्मा उठाया था।"
कॉन्ट्रैक्ट
दो साल के लिए हुई है संजय की नियुक्ति
हेसन ने बताया कि संजय को दो साल के लिए टीम का हेडकोच नियुक्त किया गया है और 2021 सीजन खत्म होने के तुरंत बाद ही फ्रेंचाइजी ने हेडकोच लाने के प्रयास शुरु कर दिए थे।
उन्होंने कहा, "हमने कई लोगों के इंटरव्यू लिए, लेकिन संजय सबसे बेहतरीन साबित हुए। संजय काफी सम्मानित कोच हैं और हम उन्हें हेडकोच बनाकर काफी खुश हैं। खिलाड़ियों के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं।"
पंजाब किंग्स
KXIP के हेडकोच रह चुके हैं बांगर
IPL 2014 से पहले बांगर को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने अपना असिस्टेंट कोच बनाया था। सीजन के बीच में ही उन्हें टीम का हेडकोच बनाया गया था और टीम फाइनल तक पहुंची थी।
इसके बाद वह तीन सीजन तक KXIP के हेडकोच बने रहे थे। हितों के टकराव का मामला आने के बाद उन्होंने KXIP के कोच का पद छोड़ दिया था। 2010 में उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरला के साथ बल्लेबाजी कोच पद का कार्य शुरु किया था।
भारतीय टीम
पांच साल तक भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं बांगर
अगस्त 2014 में बांगर को भारतीय क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। जून 2016 में भारत के जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें टीम का हेडकोच बनाया गया था।
अनिल कुंबले के हेडकोच बनने के बाद बांगर को दोबारा टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। रवि शास्त्री के हेडकोच बनने के बाद बांगर को असिस्टेंट कोच के पद पर प्रमोट किया गया था। 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद उन्हें हटा दिया गया था।
क्या आप जानते हैं?
RCB को नए कप्तान की भी है तलाश
विराट कोहली RCB की कप्तानी छोड़ चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन के बीच में ही यह ऐलान किया था। आगामी सीजन के लिए अब टीम को एक नए कप्तान की भी तलाश है। कोहली एक खिलाड़ी के रूप में टीम में बने रहेंगे।