विंबलडन: सानिया-सैंड्स की जोड़ी ने गंवाया दूसरे राउंड का मैच, विमेंस डबल्स में खत्म हुआ सफर
सानिया मिर्जा और बेथेनी मैटेक-सैंड्स की जोड़ी को विंबलडन के विमेंस डबल्स के सेकेंड राउंड के मुकाबले में एलेना वेस्निना और वेरोनिका कुडेरमेटोवा की जोड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। इस हार के साथ ही सानिया का विमेंस डबल्स में सफर समाप्त हो गया है। पहले राउंड का मैच सीधे सेटों में जीतने के बाद इस मैच में सानिया और सैंड्स की जोड़ी को 6-4, 6-3 से सीधे सेटों में हार मिली है।
पहले सेट में करीब पहुंचकर हारीं सानिया और मैटेक-सैंड्स
मैच की शुरुआत काफी जोरदार रही और पहले तीन में से दो गेमप्वाइंट सानिया और मैटेक-सैंड्स की जोड़ी ने जीता था। हालांकि, इसके बाद एलेना वेस्निना और वेरोनिका कुडेरमेटोवा की जोड़ी ने दमदार वापसी करते हुए लगातार तीन गेमप्वाइंट हासिल किए। जब ऐसा लग रहा था कि सानिया और उनकी साथी वापसी कर लें जाएंगी तभी विपक्षी ने स्कोर 6-4 करके पहला सेट अपने नाम कर लिया था।
दूसरे सेट में भी फीका रहा सानिया और सैंड्स का प्रदर्शन
दूसरे सेट में सानिया और सैंड्स की जोड़ी ने अच्छी वापसी की थी और इस बार भी बढ़त हासिल की थी, लेकिन एक बार फिर उन्होंने अपनी बढ़त को जाने दिया। 4-3 से दूसरे सेट में पीछे होने के बाद सानिया और उनकी साथी वापसी नहीं कर सकीं और उन्होंने लगातार तीन गेमप्वाइंट के साथ ही दूसरा सेट भी गंवा दिया। मुकाबला एक घंटे और 27 मिनट में खत्म हुआ।
पांचवी बार दूसरे राउंड से बाहर हुईं सानिया
विंबलडन में यह पांचवां मौका है जब सानिया डबल्स में दूसरे राउंड से ही बाहर हुई हैं। 2014 के बाद यह पहला मौका है जब सानिया दूसरे राउंड से बाहर हुई हैं। 2005 और 2015 में वह विंबलडन में डबल्स का खिताब जीत चुकी हैं। मां बनने के बाद सानिया लगभग दो साल कोर्ट से दूर रही थीं और इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने कोर्ट पर वापसी की थी।