Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल की टीम घोषित, रोहित पौडेल को सौंपी कमान 
रोहित पौडेल करेंगे नेपाल की कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@CricketNep)

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल की टीम घोषित, रोहित पौडेल को सौंपी कमान 

May 01, 2024
07:05 pm

क्या है खबर?

इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप 2024 के लिए नेपाल क्रिकेट टीम की घोषणा की गई है। रोहित पौडेल की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में प्रतीस जीसी और गुलशन झा जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। नेपाल ने अपनी टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी बरकरार रखे हैं, जो हाल ही में ACC प्रीमियर कप में खेलते हुए नजर आए थे। आइए नेपाल की टीम पर एक नजर डालते हैं।

कामी

अपना दूसरा विश्व कप खेलेंगे सोमपाल कामी

गेंदबाजी ऑलराउंडर सोमपाल कामी भी टीम में चुने गए हैं। वह इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 2014 के विश्व कप में भी खेल चुके हैं। कामी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 65 मैचों में 25.25 की औसत के साथ 58 विकेट लिए हैं। बल्लेबाजी में 115.38 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ललित राजबंशी पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रहने वाली है।

अनुभवी खिलाड़ी 

नेपाल ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर जताया भरोसा 

नेपाल ने अपनी टीम में कामी के अलावा आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, करण केसी जैस अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। पिछले महीने कतर के खिलाफ दीपेंद्र ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया था। वह नेपाल की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन (1,626) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

नेपाल 

10 साल बाद विश्व कप में खेलेगी नेपाल की टीम 

नेपाल की टीम एक दशक बाद टी-20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएगी। इससे पहले उनसे साल 2014 के टी-20 विश्व कप में भी क्वालीफाई किया था। हालांकि, उसने टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वह ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी। ऐसे में टीम इस बाद पूरे दमखम से भी टूर्नामेंट में उतरेगी। नेपाल की टीम ने इस साल खेले गए एशिया कप में भी शिरकत की थी।

टीम

विश्व कप के लिए ऐसी है नेपाल की टीम 

विश्व कप में नेपाल को ग्रुप-D में रखा गया है।इस बार नेपाली टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला जाएगा। नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, अनिल कुमार साह, कुशल भुर्टेल, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, ललित राजबंशी, करण केसी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, अविनाश बोहरा, सागर ढकाल और कमल सिंह ऐरी।