
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: वनडे डेब्यू में सैम हैन ने खेली 89 रन की पारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सैम हैन ने 89 रन की शानदार पारी खेली।
अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से हैन के अलावा विल जैक्स ने 94 रन की पारी खेली।
आइए हैन की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही हैन की पारी
इंग्लैंड ने जब 158 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब हैन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज हैन ने छठे विकेट के लिए ब्रायडन कारसे (30) के साथ मिलकर 54 गेंदों में 63 रन की साझेदारी की।
हैन ने एक छोर संभाले रखा और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में 82 गेंदों में 89 रन बनाकर हैन आउट हुए।
लिस्ट-A
हैन ने अपने लिस्ट-A करियर का लगाया 17वां अर्धशतक
हैन ने अपने अब तक के लिस्ट-A करियर में छाप छोड़ी है।
28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 63 लिस्ट-A मैचों में लगभग 60 की औसत के साथ 2,992 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 10 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं।
घरेलू क्रिकेट में वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले हैन का जन्म हांगकांग में हुआ है। दिलचस्प रूप से वह ऑस्ट्रेलिया से अंडर-19 स्तर पर खेल चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
अपनी इस पारी (89) के बदौलत हैन इंग्लैंड की ओर से वनडे डेब्यू में तीसरे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे डेब्यू में उनसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी सिर्फ माइकल लम्ब (106) और डेनिस एमिस (103) हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334/8 का स्कोर बनाया है। हैन के अलावा विल जैक्स ने 88 गेंदों में 94 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक्स अपने पहले शतक से चूक गए।
आयरलैंड की ओर से जॉर्ज डॉकरेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 8 ओवर में 43 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।
क्रैग यंग के खाते में 2 विकेट आए।
पोल