बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25: सैम कोंस्टास करेंगे मेलबर्न में डेब्यू, ट्रेविस हेड का खेलना अनिश्चित
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 26 दिसंबर से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेलना है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्षीय बल्लेबाज सैम कोंस्टास का डेब्यू होना तय है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मुकाबले से पहले ये जानकारी दी है। वहीं, पिछले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए ट्रेविस हेड के आगामी मैच में खेलने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
हम सैम कोंस्टास को मौका देने को लेकर उत्साहित हैं- एंड्रयू मैकडोनाल्ड
मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को ट्रेनिंग के बाद आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोंस्टास के डेब्यू की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "हम टीम मीटिंग से पहले अपनी बल्लेबाजी इकाई के लिए स्पष्टता चाहते थे। वह बहुत ही शांत खिलाड़ी हैं और अपने खेल को अच्छे से समझते हैं। उन्होंने अपने शॉट से साबित किया है कि वह विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं। हम उसके लिए वास्तव में उत्साहित हैं।"
कैसा रहा है कोंस्टास का प्रथम श्रेणी करियर?
19 वर्षीय कोंस्टास ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला नवंबर, 2023 में खेला था। अब तक उन्होंने 11 मैचों की 18 पारियों में 42.23 की औसत से 718 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 152 रन रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही प्रधानमंत्री एकादश और भारतीय टीम के बीच 2 दिवसीय अभ्यास मैच हुआ था। उस मुकाबले में कोंस्टास ने शानदार शतकीय पारी (107) खेली थी।
हेड का चौथे टेस्ट में खेलना अनिश्चित
हेड को गाबा में हुए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते समय क्वाड्रिसेप्स में मामूली खिंचाव का सामना करना पड़ा था। कोच मैकडॉनल्ड को हेड के ठीक होने की उम्मीद है। हालांकि, आखिर में उन्हें मेडिकल टीम से सहमति के बाद ही टीम में जगह मिलेगी। अगर हेड फिट नहीं हो पाते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा। हेड ने मौजूदा सीरीज में 5 पारियों 81.80 की औसत से 409 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
अगर हेड नहीं खेल पाते हैं, तो जोश इंगलिस और ब्यू वेबस्टर में से किसी एक को टीम में मौका मिल सकता है। वहीं, स्कॉट बोलैंड अगले मैच में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह ले सकते हैं। मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हेजलवुड ने 3 पारियों में 13.17 की औसत से 6 विकेट लिए थे। वह एडिलेड में खेले गए पिछले टेस्ट में चोटिल होकर बची हुई सीरीज से बाहर हो गए थे।