एशेज 2021-22, चौथा टेस्ट: इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने लगाया शतक, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
सिडनी में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में सात विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं और फिलहाल 158 रनों से पीछे है।
इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को संभालने का प्रयास किया है।
स्टम्प्स तक क्रीज पर बेयरस्टो (103*) और जैक लीच (4) सुरक्षित हैं।
आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा तीसरा दिन
कल के स्कोर 13/0 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की खराब शुरुआत रही और बारिश से प्रभावित पहले सत्र में मेहमान टीम ने अपने चार विकेट खो दिए, जिसमें कप्तान रूट भी शामिल थे। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 36/4 रहा।
दूसरे सत्र में स्टोक्स और बेयरस्टो ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया और 99 रन जोड़ दिए।
तीसरे सत्र में स्टोक्स अर्धशतक लगाकर आउट हुए जबकि बेयरस्टो ने शतक लगाकर संघर्ष जारी रखा है।
जानकारी
बारिश के कारण सिर्फ 65 ओवरों का खेल ही हो सका
बारिश के व्यवधान के कारण तीसरे दिन सिर्फ 65 ओवरों का ही खेल संभव हो पाया, जिसमें इंग्लैंड ने 3.77 के रन रेट से 245 रन बनाए हैं और इस बीच अपने सात विकेट गंवाए हैं।
स्टोक्स
स्टोक्स ने लगाया 25वां अर्धशतक
जब इंग्लैंड ने 36 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के चार बल्लेबाजों के विकेट खो दिए तब स्टोक्स ने जबरदस्त खेल दिखाया।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक 70 गेंदों में पूरा किया और बेयरस्टो के साथ मिलकर पांचवे विकेट लिए शतकीय साझेदारी (128 रन) की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स 66 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके और एक छक्का भी लगाया।
बेयरस्टो
बेयरस्टो ने लगाया सातवां शतक
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया है। यह मौजूदा एशेज सीरीज में किसी इंग्लिश बल्लेबाज की ओर से पहला शतक है।
उन्होंने 140 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्के की मदद से फिलहाल 103 रन बना लिए हैं।
इस बीच बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर के 4,500 रन भी पूरे कर लिए हैं।
बेयरस्टो ने मार्क वुड (39) के साथ सातवें विकेट के लिए 72 रन भी जोड़े।
गेंदबाजी
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
पिछले मेलबर्न टेस्ट में प्रभावित करने वाले स्कॉट बोलैंड ने सिडनी टेस्ट में भी छाप छोड़ी है। उन्होंने अब तक 12 ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट हासिल कर लिए हैं।
वहीं कप्तान पैट कमिंस ने 68 रन देकर जोस बटलर और मार्क वुड के विकेट लिए हैं।
इनके अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, स्पिनर नाथन लियोन और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के खाते में एक-एक विकेट आए हैं।