अगली खबर

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने रोजर फेडरर से की शुभमन गिल की तुलना, कही ये बातें
लेखन
नीरज पाण्डेय
Jan 20, 2023
03:49 pm
क्या है खबर?
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दोहरा शतक लगाया था और इसके बाद से उनकी लगातार तारीफ हो रही है।
गिल के खेलने के अंदाज का लगभग हर कोई दीवाना है, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने गिल की तुलना रोजर फेडरर से की है।
बट ने गिल के कुछ शॉट्स को फेडरर की तरह काफी शानदार बताया और साथ ही उनकी परिपक्वता की जमकर तारीफ की है।
बयान
फेडरर की तरह क्वालिटी शॉट लगा रहे हैं गिल- बट
बट ने कहा, "गिल अलग तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं। यह लगभग रोजर फेडरर की तरह है जो अपने शॉट को क्वालिटी और टच के साथ खेलते हैं। इतने कम उम्र के खिलाड़ी बहुत कम ही होते हैं जो इस तरह का खेल दिखा पाते हैं।"
गिल के दोहरे शतक की तारीफ इसलिए भी अधिक हो रही है क्योंकि भारत के लिए उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर 34 का था।