इंडिया-A के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए साईराज बहुतुले बने गेंदबाजी कोच- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इस महीने के अंत में भारत की A टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है। दौरे के लिए कुछ दिनों पहले ही भारतीय टीम की घोषणा की गई थी। अब इस दौरे पर टीम के साथ जाने वाले सपोर्ट स्टॉफ का भी खुलासा हो गया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर साईराज बहुतुले को इस दौरे के लिए टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
कोचिंग
लगातार कोचिंग में सक्रिय हैं बहुतुले
भारत के लिए दो टेस्ट और आठ वनडे मैच खेलने वाले बहुतुले घरेलू क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में 188 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले हैं। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से वह लगातार कोचिंग में सक्रिय हैं।
वह विदर्भ, केरला, बंगाल और गुजरात को कोचिंग दे चुके हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं।
करियर
ऐसा रहा है बहुतुले का खिलाड़ी के रूप में करियर
भारत के लिए दो टेस्ट में 39 रन बनाने और तीन विकेट लेने वाले बहुतुले ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 630 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उन्होंने 6,176 रन भी बनाए हैं। फर्स्ट-क्लास में बहुतले ने नौ शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।
आठ वनडे मैचों में 23 रन बनाने और दो विकेट लेने वाले बहुतुले ने 143 लिस्ट-ए मैचों में 197 विकेट हासिल किए हैं और 1,367 रन भी बनाए हैं।
टीम और शेड्यूल
इंडिया-A की टीम और दौरे का कार्यक्रम
इंडिया-A की टीम को दक्षिण अफ्रीका-A के खिलाफ तीन, चार-दिवसीय मैच खेलने हैं।
पहला मैच: 23 नवंबर से 26 नवंबर।
दूसरा मैच: 29 नवंबर से 02 दिसंबर।
तीसरा मैच: 06 दिसंबर से 09 दिसंबर।
इंडिया-A की टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल, हनुमा विहारी और अर्जन नागवासवाला।
उमरान मलिक
इंडिया-A टीम में उमरान मलिक को भी मिली थी जगह
BCCI ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया-A टीम का ऐलान 09 नवंबर को किया था, जिसमें जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी चुना था। उन्होंने IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अपनी तेज गति से सबको प्रभावित किया था।
इनके अलावा पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल और राहुल चाहर को भी टीम में चुना गया है। बता दें राहुल चाहर हाल ही में टी-20 विश्व कप 2021 में खेलते हुए नजर आए थे।