सैम अयूब ने दक्षिण अफ्रीका में लगाया दूसरा वनडे शतक, कोहली की सूची में हुए शामिल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया और इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी। यह जीत मुख्य रूप से सैम अयूब के शानदार प्रदर्शन की वजह से मिली, जिन्होंने जोहान्सबर्ग में हुए तीसरे वनडे में शतक बनाया। अयूब ने 94 गेंदों पर 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। आइए उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
कोहली के साथ इस सूची में शामिल हुए अयूब
तीसरे वनडे में अयूब का शतक इस सीरीज का उनका दूसरा शतक था। इसके साथ ही वह दक्षिण अफ्रीका में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में एक से अधिक शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाजों में शामिल हो गए। इस सूची में डेविड वार्नर, फखर जमान, जो रूट, केविन पीटरसन और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर शामिल हैं। जोहान्सबर्ग में वनडे शतक लगाने वाले अन्य एशियाई बल्लेबाज शिखर धवन, फखर जमान, सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा हैं।
पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर
पहली पारी में पाकिस्तान ने निर्धारित 47 ओवरों में 308/9 का विशाल स्कोर बनाया। यह मुख्य रूप से अयूब की शानदार पारी की वजह से संभव हुआ। उन्होंने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का अच्छा साथ मिलकर क्रमशः 114 और 93 रन की साझेदारी की। बाबर ने 52 रन बनाए, जबकि कप्तान रिजवान ने 53 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका से कगिसो रबाडा ने 3 और मार्को येंसन ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही दक्षिण अफ्रीकी टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 80 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवाए। मध्यक्रम में हेनरिक क्लासेन के 43 गेंदों पर 81 रन के बावजूद प्रोटियाज टीम 42 ओवरों में 271 रन ही बना सकी। आखिरकार पाकिस्तान की टीम ने 36 रनों से जीत (DLS नियम की बदौलत) दर्ज की। पाकिस्तान से सुफियान मुकीम ने 4 विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए।
प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए अयूब
अयूब ने इस वनडे सीरीज में 3 मैचों में 78.33 की औसत और 96.31 की स्ट्राइक रेट के साथ 235 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। इस सीरीज में उनसे ज्यादा रन सिर्फ क्लासेन (264) ने बनाए। उन्होंने अपने युवा वनडे करियर में अब तक 9 मैच खेले, जिसकी 9 पारियों में 64.37 की औसत और 105.53 की स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक लगाया।